डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर विजय बाबू (Vijay Babu) को लेकर सामने आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट्स ने फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है.  उन पर हाल ही में एक महिला ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. इस महिला का आरोप है कि विजय बाबू ने पहले उन्हें फिल्मों में काम दिलाने का झांसा दिया और फिर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध (Forcefully Physical Relations) बनाए गए. इस मामले में एक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो गई है और महिला ने अपनी शिकायत में जो बातें कही हैं उसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में विजय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अभी तक नहीं आई कोई अपडेट

विजय बाबू के खिलाफ कोझिकोड़ की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के खिलाफ ये मामला 22 अप्रैल को दर्ज हुआ है लेकिन शिकायत के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने एक्टर से मामले को लेकर पूछताछ नहीं की है. इसके अलावा पुलिस ने अभी तक इस केस को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं की है.

ये भी पढ़ें- 102 साल तक जिंदा रहीं बॉलीवुड की सबसे फेवरेट दादी Zohra Sehgal, कहा था- टॉयलेट में फ्लश कर देना मेरी अस्थियां

ये भी पढ़ें- जब Vinod Khanna के पिता ने बेटे के सिर पर तान दी थी पिस्तौल, जानें- किस बात पर आया था गुस्सा?

मूवी दिलाने के बदले कर डाली ऐसी मांग

शिकायतकर्ता के मुताबिक एर्नाकुलम में विजय बाबू ने अपने फ्लैट पर मूवी में काम दिलाने के बदले उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा. विजय बाबू के खिलाफ बलात्कार और गंभीर रूप से शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि विजय बाबू फिल्ममेकर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. उनकी 'फ्राइडे फिल्म हाउस' नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी भी है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
malayalam actor vijay babu accused of rape victim woman says he made offensive adult videos
Short Title
महिला ने Vijay Babu पर लगाया रेप का आरोप, बोलीं- मेरा न्यूड वीडियो रिकॉर्ड किया!
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijay Babu
Caption

एक्टर विजय बाबू

Date updated
Date published
Home Title

महिला ने Vijay Babu पर लगाया रेप का आरोप, बोलीं- मेरा न्यूड वीडियो रिकॉर्ड किया!