डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बीते दिनों एक भयावह सड़क हादसे से गुजरी हैं. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, कार एक्सीडेंट (Car Accident) के दौरान उनके सिर पर आई चोट तो अब ठीक हो गई है लेकिन मानसिक तौर पर मलाइका अभी भी सदमे में हैं जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में खुलकर बात की है. उन्होंने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि वो अभी तक उस दुर्घटना से पूरी तरह बाहर क्यों नहीं आ पाई हैं.
एक्सिडेंट के दौरान ऐसी हो गई थी हालत
मलाइका अरोड़ा कार एक्सीडेंट के बाद अब काम पर लौट आई हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने मिड-डे से बात करते हुए इस एक्सिडेंट के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो कभी इस हादसे को पूरी तरह भूल नहीं पाएंगी. वो इस कदर सदमे में हैं कि जब भी फिल्मों में भी एक्सीडेंट सीन देखती हैं तो बुरी तरह घबरा जाएंगी. मलाइका ने बताया कि एक्सीडेंट के दौरान उनकी क्या हालत थी. मलाइका ने कहा- 'मैं सदमे में थी. मेरे सिर में दर्द हो रहा था. मैं केवल यह जानना चाहती थी कि मैं जिंदा हूं या नहीं. बहुत ज्यादा खून था, बहुत अधिक शोर-शराबा था. मुझे तगड़ा झटका लगा था. अस्पताल पहुंचने तक मुझे सबकुछ ब्लर दिखाई दे रहा था'.
ये भी पढ़ें- कार एक्सिडेंट के बाद Malaika Arora ने किया पहला पोस्ट, बोलीं- वो फिल्म जैसा नजारा था
ये भी पढ़ें- कार एक्सिडेंट से जूझ चुकी हैं ये 5 एक्ट्रेसेस, एक के चेहरे में घुसे थे कांच के 67 टुकड़े
टकराई थीं तीन गाड़ियां
बता दें कि मलाइका के साथ सड़क दुर्घटना 2 अप्रैल को हुई थी जब वो पुणे से मुंबई लौट रही थीं. ये एक्सिडेंट महाराष्ट्र के खोपोली इलाके में हुई थी. मलाइका की गाड़ी से एक के बाद एक तीन गाड़ियां टकरा गई थीं. उन्हें सिर पर चोट आई थी और मलाइका को फौरन अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, उन्हें अगले ही दिन छुट्टी मिल गई थी. वहीं, लगभग एक महीने के बेड रेस्ट के बाद वो काम पर लौट आई थीं.
- Log in to post comments
Malaika Arora ने बयां की एक्सीडेंट स्पॉट की पूरी घटना, बोलीं- पता नहीं था जिंदा हूं या नहीं!