डीएनए हिंदी: कलर्स के शो Hunarbaaz के मंच पर Madhuri Dixit अपनी वेब सीरीज 'The Fame Game' की प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. यहां उनकी मुलाकात Bharti Singh और Harsh Limbachiya से हुई. इससे पहले डांस दीवाने में साथ काम कर चुके हर्ष और भारती को देखकर माधुरी काफी खुश हुईं और भारती को होने वाले बच्चे के लिए बधाई और आशीर्वाद दिया

माधुरी के आशीर्वाद देने के अंदाज ने सभी का दिल छू लिया. दरअसल माधुरी ने भारती के बेबी बंप पर किस किया और उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही माधुरी ने कहा, आपको किसी की नजर न लगे. 

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि भारती और हर्ष ने यूट्यूब पर एक वीडियो रिलीज कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सबके साथ शेयर किया था. इतना ही नहीं भारती ने फैन्स से बच्चे का जेंडर गेस करने को भी कहा था. वैसे भारती की बात करें तो वह एक बेटी चाहती हैं. भारती ने एक इंटरव्यू में अपनी यह इच्छा जाहिर की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

 

भारती और हर्ष ने साल 2017 में शादी की थी. यह शादी गोवा में बड़े ही शानदार तरीके से हुई थी. इनकी मुलाकात की बात करें तो ये पहली बार कॉमेडी सर्कस के मंच पर हुई थी. यहां से लव स्टोरी की शुरुआत हुई और आखिरकार साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली.

ये भी पढ़ें:

1- Bachchan Pandey के इस खतरनाक लुक के लिए अक्षय कुमार रोज करते थे इतनी मेहनत

2- Anupama के फैन्स को सता रहा है इस बात का डर, क्या अनुज को फिर करना होगा इंतजार ?

Url Title
madhuri dixit kissed bharti singh baby bump on the set of hunarbaaz
Short Title
माधुरी दीक्षित ने Bharti Singh के बेबी बंप पर किया Kiss
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhuri Dixit Bharti singh
Caption

Madhuri Dixit Bharti singh

Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: माधुरी दीक्षित ने Bharti Singh के बेबी बंप पर किया Kiss, कहा- आपको किसी की नजर न लगे