डीएनए हिंदी: Birthday Special: अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लेने वाली Madhubala प्यार के मामले में उतनी किस्मतवाली नहीं थीं. वह करियर में सफल रहीं लेकिन पर्सनल जिंदगी में एक अलग ही फिल्म चलती रही. उन्हें मोहब्बत में खूब दर्द मिले. अपने दौर के एक्टर्स में मधुबाला का दिल Dilip Kumar के लिए धड़कता था लेकिन इनका प्यार भी अंजाम तक नहीं पहुंचा था.
मधुबाला की छोटी बहन मधुर भूषण ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अब्बा को लगता था कि दिलीप उनसे उम्र में बड़े हैं. जबकि वो मेड फॉर ईच अदर थे लेकिन अब्बा कहते थे यह सही रास्ता नहीं है.
प्यार में दरार बना एक कोर्ट केस
फिल्म Naya Daur के लिए मधुबाला को साइन किया गया था. फिल्म की शूटिंग के लिए 40 दिन के लिए बाहर जाना था. मधुबाला और दिलीप कुमार का काम के लिए साथ बाहर जाना एक्ट्रेस के पिता को ठीक नहीं लगा. उन्होंने आउटडोर के लिए मना कर लिया. इस पर बीआर चोपड़ा ने मधुबाला की जगह वैजयंती माला को साइन कर लिया.
चोपड़ा ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के मामले में मधुबाला पर केस कर दिया. इस मामले में गवाही के लिए दिलीप कुमार को भी कोर्ट बुलाया गया. दिलीप ने बात सीधी-सीधी अदालत में रख दी. मधुबाला का केस कमजोर हो गया वो हार जातीं तो उन्हें जेल जाना पड़ता इसलिए बीआर चोपड़ा ने यह केस वापिस ले लिया. इस घटना ने मधुबाला के रिश्ते पर बहुत बुरा असर डाला था. मधुबाला मानती थीं कि अगर दिलीप चाहते तो उनका पक्ष ले सकते थे लेकिन उन्होंने बीआर चोपड़ा का पक्ष लिया.
दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी में अपने और मधुबाला के रिश्ते का जिक्र करते हुए बताया कि हम फिल्म 'मुगल ए आजम' के लिए पर्दे पर अमर प्रेम निभा रहे थे. उसी वक्त असल जिंदगी में हमारे रिश्ते खत्म हुए थे. फिल्म आधी ही बन पाई थी और हालत यह थी कि हम आपस में बात तक नहीं करते थे. 'मुगल ए आजम' के एक रोमांटिक सीन को एवरग्रीन लव सीन में गिना जाता है. जब सलीम की गोद में अनारकली सिर रख लेटी हैं. बैकग्राउंड में उस्ताद तानसेन का आलाप चल रहा है और सलीम प्रेम से अनारकली के चेहरे पर एक पंख घुमा रहा है पर असल जिंदगी में हम उस वक्त बात तो छोड़िए, दुआ सलाम भी नहीं करते थे.
14 फरवरी 1933 में जन्मी मधुबाला में 1942 से लेकर 1962 तक काम किया. उन्हें अक्सर हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित महिला सेलिब्रिटी के रूप में माना जाता है. वह 'महल' (1949), 'अमर' (1954), 'मिस्टर एंड मिसेज 55' (1955), 'चलती का नाम गाड़ी' (1958), 'मुगल-ए-आजम' (1960) और 'बरसात की रात' (1960) जैसी फिल्मों में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. बता दें कि 23 फरवरी, 1969 को मात्र 35 साल की उम्र में मधुबाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये भी पढ़ें:
1- VIDEO: पाकिस्तानी सिंगर ने Lata Mangeshkar को दुबई में किया याद, गाया यह गीत
2- IPL Auction से पहले किसने ली थी Aryan Khan और Suhana Khan की क्लास
- Log in to post comments
Birthday Special: शूट कर रहे थे रोमांटिक सीन और बात तक नहीं करते थे Madhubala-Dilip Kumar