फिल्मों से जुड़े ट्रेंड समय-समय पर बदलते आए हैं. कभी आलीशान सेट, सालों-साल शूटिंग करके एक फिल्म तैयार करने को बेहतर माना जाता था. वहीं आज फिल्मों के मामले में 'चट मंगनी-पट ब्याह' वाली अप्रोच अपनाई जाती है. फिल्म मेकर्स से लेकर स्टार्स तक सभी यही सोचते हैं कि फिल्म जल्द से जल्द से पूरी हो जाए और दर्शकों के सामने पेश कर दी जाए. 19 नवंबर को आई धमाका ने तो 'झटपट पैकअप' के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की शूटिंग 10 दिन में पूरी हो गई. राम माधवनी के डायरेक्शन में बनी, एक्शन और रोमांच से भरी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई. ये कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' का हिंदी रीमेक थी.
हरामखोर - टीचर और स्टूडेंट के लव अफेयर के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की शूटिंग 16 दिन में पूरी हो गई थी. श्लोक शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस ब्लैक कॉमेडी फिल्म को IMDb पर 6.4 रेटिंग मिली थी.
हाउसफुल-3 - हाउसफुल सीरीज़ की तीसरी किश्त हाउसफुल-3 की शूटिंग 38 दिन में पूरी हो गई थी. 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 195 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म के लीड स्टार अक्षय कुमार शूटिंग जल्द खत्म होने को अच्छा मानते हैं. उनके मुताबिक जल्दी काम खत्म होना न केवल प्रोड्यूसर के लिए फायदेमंद है बल्कि एक्टर्स के लिए भी अच्छा है. इससे फिल्म मेकर्स का पैसा बचेगा और स्टार्स एक साल में 3 से 4 फिल्में कर पाएंगे.
जॉली एलएलबी - पहली जॉली एलएलबी की अपार सफलता के बाद फिल्म मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल लेकर आए. लेकिन इस बार अरशद की जगह अक्षय कुमार लीड रोल में थे. बढ़िया स्टोरी और अच्छे कॉमिक एलिमेंट्स से भरी ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई. बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली इस फिल्म की शूटिंग महज़ 30 दिनों में पूरी हो गई थी. रहा न बढ़िया सौदा, कम पैसे में मोटी कमाई.
तनु वेड्स मनु - कंगना रनौत और आर.माधवन की शानदार परफॉर्मेंस से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपए की कमाई की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग भी 30 दिन में पूरी हो गई थी.
- Log in to post comments