डीएनए हिंदी: सुर समाग्री Lata Mangeshkar अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका जाना मानो संगीत की दुनिया को खाली सा कर गया है. 1942 में 13 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रखने वाली लता ने न केवल एक से बढ़कर एक चैलेंजिंग गाने गाए बल्कि भाषाओं में भी एक्सपेरिमेंट किया. वह केवल हिंदी या मराठी गायिका नहीं थीं. उन्होंने अलग-अलग भाषाओं में भी गाने गाए हैं. कभी 25 रुपए की फीस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली लता ने वो जमाना भी देखा जब एक गाने के लिए 40 लाख रुपए मिलते थे. उन्होंने शुरुआत में बहुत संघर्ष देखा लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर आता चला गया.
सीधी साधी जिंदगी जीने वाली लता ने खूब दौलत और शौहरत कमाई. खबरों की मानें तो लता मंगेशकर की नेट वर्थ (Lata Mangeshkar Net Worth) 370 करोड़ रुपए के आस पास है. वह मुंबई के पॉश इलाके के पेडर रोड पर बने एक बंगले में रहती थीं. इनके आशियाने का नाम ' प्रभुकुंज भवन' है. लता मंगेशकर के इस घर के कीमत करोड़ों में है. लता दीदी को हमेशा से ही खूबसूरत साड़ियां और ज्वेलरी पहनने का शौक रहा है. उन्हें गाड़ियां भी बेहद पसंद थीं और उनकी कार कलेक्शन में महंगी गाड़ियां शामिल हैं.
करोड़ों का घर, कीमती गहने यह सब लता मंगेशकर से हासिल किया. उनके गानों से मिलने वाली रॉयल्टी को वो इन्वेस्ट किया करती थीं. हो सकता है कि अब उनकी प्रॉपर्टी उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर संभालें. हालांकि इसके बारे में अभी कोई कन्फर्म रिपोर्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें:
1- शिवाजी पार्क में Lata Mangeshkar का स्मारक बनाने पर बोले आदित्य ठाकरे, 'परिवार से लेंगे सलाह'
2- फ्री में खाना खाने के लिए रात में होटलों में गाने गाया करते थे Jagjit Singh
- Log in to post comments
करोड़ों की संपत्ति छोड़ गईं Lata mangeshkar, कौन होगा मालिक ?