डीएनए हिंदी: दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) बीते काफी दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ICU में रखा गया था और उनकी हेल्थ अपडेट लगातार सामने आ रही है. बीते दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी हालत स्थिर बताई गई थी लेकिन अब चिंताजनक खबर आ रही है. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया कि 'दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की सेहत फिर बिगड़ गई है जिसकी वजह से उनकी हालत काफी नाजुक है. बताया जा रहा है कि उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. वो अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टर्स की लगातार निगरानी में बनी हुई हैं'.
डॉक्टर्स कर रहे निगरानी
लता मंगेशकर की ये हेल्थ अपडेट न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर अकाउंट पर दी गई है जिसके मुताबिक लता मंगेशकर की हालत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है. इसके अलावा डॉक्टर्स की एक टीम दिन-रात उनकी निगरानी कर रही है. इससे पहले भी उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 साल की लता ताई तभी से ICU में हैं.
Veteran singer Lata Mangeshkar's health condition has deteriorated again, she is critical. She is on a ventilator. She is still in ICU and will remain under the observation of doctors: Dr Pratit Samdani, Breach Candy Hospital
— ANI (@ANI) February 5, 2022
(file photo) pic.twitter.com/U7nfRk0WnM
ये भी पढ़ें- B'day Spcl: कभी LIC एजेंट का काम करते थे Abhishek Bachchan, जानें- क्यों गिनीज में दर्ज है नाम?
ये भी पढ़ें- Lock Upp: कंगना रनौत के शो पर पूनम पांडे समेत इन 3 कंटेस्टेंट की एंट्री पक्की, आश्रम छोड़कर आएंगे स्वामी ओम
परिवार ने दी थी हेल्थ अपडेट
कुछ समय पहले ही लता मंगेशकर के परिवार की ओर से उनकी सेहत को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया गया था जिसमें बताया गया था कि 'लता दीदी की तबियत में सुधार दिख रहा है और उनका इलाज ICU में चल रहा है. हम उसके शीघ्र स्वस्थ होने और घर वापसी की कामना करते हैं'. इसके साथ ही लोगों से लता मंगेशकर की सेहत को लेकर झूठी खबरे ना फैलाने की अपील भी की गई थी.
- Log in to post comments
Lata Mangeshkar की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट