डीएनए हिंदी: बॉलीवुड में फिल्में बनती रहती हैं स्टार्स लगातार मेहनत करते हैं लेकिन हर बार मेहनत का फल उतना मीठा नहीं होता. कभी किसी फिल्म को सिर-आंखों पर बैठाया जाता है तो कभी थिएटर खाली पड़े रहते हैं. बीते दो सालों में तो कोविड की वजह से फिल्म इंडस्ट्री पर भी बड़ी मार पड़ी है तो चलिए आज याद करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों की आखिरी हिट फिल्में.
1- Salman Khan, Bharat
सलमान खान की 'भारत' 2019 में रिलीज हुई थी. अली अब्बास जाफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिले थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर भारत ने 211 करोड़ रुपए की कलेक्शन की थी. 'भारत' के बाद सलमान खान की 'दबंग-3', 'राधे' और 'अंतिम' आई लेकिन ये बस आकर चली गईं. इन्होंने कुछ खास कमाई नहीं की.
2- Aamir Khan, Dangal
दो साल में एक फिल्म करने वाले आमिर की आखिरी फिल्म साल 2018 में आई 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' थी लेकिन यह हिट नहीं थी. बॉक्स ऑफिस पर धमाल 2016 में आई 'दंगल' ने मचाया था. इस फिल्म ने 387 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
3- Shahrukh Khan, Happy New Year
शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2014 में आई थी. यह फराह खान के डायरेक्शन में बनी 'हैप्पी न्यू ईयर' थी. इस फिल्म ने 203 करोड़ रुपए कमाए थे.
4- Akshay Kumar, Sooryavanshi
अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म 2021 में आई सूर्यवंशी थी. इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
5- Ajay Devgan, Tanhaji The Unsung Warrior
साल 2020 में अजय देवगन की तानाजी हिट रही थी. इस फिल्म ने 279 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
6- Shahid Kapoor – Kabir Singh
शाहिद कपूर ने आखिरी हिट फिल्म साल 2019 में दी थी. इस फिल्म ने 278 करोड़ रुपए कमाए थे. यह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक थी. अब एक बार फिर शाहिद तेलुगू फिल्म जर्सी के रीमेक में नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
1- Flop रहा इन एक्ट्रेसेज का कमबैक, 'गोपू बहू' भी नहीं कर पाई इंप्रेस
- Log in to post comments
Shahrukh Khan ने 8 साल से नहीं दी कोई हिट फिल्म, सलमान और आमिर भी पड़े फीके