डीएनए हिंदी: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-14 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए रोजाना एक सवाल पूछा जाता है जिसका सही जवाब भेजकर आप भी केबीसी की हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं. कल शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ा 11वां सवाल पूछा. इसका जवाब आपको 20 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे से पहले देना है.
क्या है रजिस्ट्रेशन से जुड़ा 11वां सवाल
कल पूछा गया सवला था- एडोबी, गूगल, आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर, इन सभी के सीईओ में क्या समानता है? इस सवाल के जवाब के लिए विकल्प दिए गए-
A. सभी आईआईटी स्नातक
B. सभी भारतीय मूल के हैं
C. सभी शतरंज में माहिर हैं
D. सभी ने फिल्मों में अभिनय किया है
इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन 'B' यानी 'सभी भारतीय मूल के हैं'.
ये भी पढ़ें- जानें कितनी पुरानी है ग्रीक भाषा, जिससे जुड़े हैं Covid Variant के नाम, KBC में भी पूछा गया ये सवाल
ऐसे भेजें सही जवाब
इस सवाल का सही जवाब देने के लिए आप सोनी लिव ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.अगर आप ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते तो फोन मैसेज पर भी जवाब दे सकते हैं. इसके लिए टाइप करें- KBC<Space>B<Space>आपकी उम्र<Space>जेंडर (F/M)
इसे 509093 पर भेज दीजिए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
KBC-14 Registration: भारतीय होने पर महसूस होगा गर्व, ऐसा है हॉट सीट तक पहुंचाने वाला यह 11वां सवाल