डीएनए हिंदी: Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं और उनके आसपास आतिशबाजी हो रही है. वह एक ऊंची जगह पर खड़े हैं और सभी लोग नीचे से दोनों को देख रहे हैं.
ये वीडियो असली है या नहीं इस पर कोई पक्की खबर नहीं मिली है लेकिन इसे वायरल कैटविक की शादी का कहकर किया जा रहा है. वैसे इस वीडियो पर शक इसलिए हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में जो जोड़ा दिख रहा है उसने लाल फूलों की माला पहनी है. विक्की कटरीना ने सफेद फूलों की माला से वरमाला की. हो सकता है कि उन्होंने फोटोशूट के लिए सफेद माला पहनी हो और वैसे लाल पहनी हो.
Here is vicky kaushal and katrina kaif's viral varmala video
असल मामला क्या है यह साफ नहीं है लेकिन बैकग्राउंड इतना ग्रैंड है कि अनदेखा नहीं किया जा सकता. यह रजवाड़े स्टाइल का है और विक्की और कटरीना की शादी भी रजवाड़े स्टाइल के डेकोर में हुई है.
आलीशान कांच का मंडप
Vickat ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित Six Senses Fort Barwara में शादी की सारी रस्में की हैं. उनकी शादी की थीम राजपुताना स्टाइल में रखी गई थी. इस समारोह का पूरा काम मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी 'कार्य' ने देखा है. बताया जा रहा है कि विक्की-कटरीना की शादी का आलीशान मंडप कांच का था और इसे रजवाड़ी स्टाइल में तैयार किया गया था. इसके साथ ही खाने का इंतजाम भी काफी रॉयल था.
- Log in to post comments