कटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वो अपनी ब्यूटी और फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. उनकी खूबसूरती के लाखों करोड़ो लोग दीवाने हैं. बिजी शेड्यूल के बावजूद चमकती त्वचा से लेकर बालों का तक का खास ख्याल रखती हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सुंदर बालों का राज बताया है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस की सास यानी पति विक्की कौशल की मां वीना (Vicky Kaushal Mother Veena) उनके लिए खास बालों का तेल तैयार करती हैं.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की मां, बॉलीवुड की फेवरेट सास-बहू की जोड़ी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने उनके खूबसूरत बालों का राज बताया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनकी सास उनके लिए खास सामान का इस्तेमाल करके एक खास हेयर ऑयल बनाती हैं. द वीक के साथ बातचीत में, कटरीना ने अपने स्किनकेयर से लेकर बालों को लेकर बात की. साथ ही उन्होंने अपनी सास के हेयर ऑयल के बारे में बताया.
कटरीना ने कहा 'मेरी सास भी मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकाडो और दो या तीन अन्य सामान के साथ ये हेयर ऑयल बनाती हैं. घरेलू नुस्खे काफी पावरफुल होते हैं.'
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif पर प्यार लुटाती नजर आईं सासू मां, Karva Chauth के मौके पर दिखी सबसे क्यूट बॉन्डिंग
कटरीना के फ्रिज-फ्री और जेट ब्लैक बाल सभी को पसंद आते हैं. हालांकि कटरीना बता चुकी हैं कि वो अपने बालों का बहुत ध्यान रखती हैं और इसलिए वो अपने बालों पर सिर्फ फ्रूट ऑयल ही लगाती हैं. फ्रूट ऑयल से उनके बालों सिल्की, शाइनिंग और स्मूद दिखते हैं.
ये भी पढ़ें: अपनी सासू मां की लाडली हैं ये 10 एक्ट्रेसेस, कमाल का है बॉन्ड
वहीं कटरीना कैफ और उनकी सास वीना का बॉन्ड भी काफी खास है. एक्ट्रेस हर त्योहार में उनके साथ अपनी फोटो शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले वो अपनी सासू मां के साथ शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची थीं. ऐसे में लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बहू Katrina Kaif के लिए खास बालों का तेल बनाती हैं सासू मां, एक्ट्रेस ने शेयर किया खास नुस्खा