डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपने पति विक्की कैशल (Vicky Kaushal) के साथ वैकेशन पर निकली हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बनी हुई हैं. वो इस वैकेशन के दौरान अपनी बोल्ड और ग्मैमरस फोटोज भी शेयर कर रही हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने ब्लैक स्विमसूट में फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों पर उन्हें फैंस की तो तारीफें मिली ही थीं वहीं, अब इन फोटोज पर कटरीना के 'ससुर जी' यानी शाम कौशल (Sham Kaushal) का रिएक्शन भी आ गया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चां हो रही हैं.

कटरीना ने शेयर की स्विमसूट फोटोज

दरअसल, कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बीते गुरुवार को अपनी बेहद ग्लैमरस फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में वो ब्लैक स्विमसूट पहने दिखाई दी थीं. उन्होंने इस स्विमसूट के साथ एक बड़ी सी ब्लैक हैट पहनी हुई थी. उन्होंने वैकेशन के दौरान ये फोटोशूट रेत पर बैठकर करवाया था जिसमें वो बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखाई दे  रही थीं. यहां देखें वायरल हो रही कटरीना कैफ की ये शानदार वैकेशन फोटोज-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

 

ये भी पढ़ें- समुंदर किनारे बोल्ड हुईं Katrina Kaif, ब्लैक स्विमसूट में Photos देख फैंस हुए क्रेजी

ये भी पढ़ें- VIDEO: जॉनी लीवर को देखकर ड्रेस का कट छुपाने लगीं Rakhi Sawant, ऊप्स मूमेंट पर हुईं शर्म से लाल

 

Katrina Kaif, Sham Kaushal

 

कटरीना के ससुर ने दिया रिएक्शन

वहीं, बहुरानी कटरीना की इन फोटोज को उनके ससुर शाम कौशल ने लाइक दिया है. उनका रिएक्शन कटरीना के फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कई फैन क्लब ने शाम के रिएक्शन का स्क्रीनशॉट करते हुए उन्हें 'फादर इन लॉ गोल्स' बताया है. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी इन फोटोज पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. कटरीना का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
katrina kaif father in law sham kaushal reacts on her swimsuit photos fans impressed
Short Title
Katrina Kaif की स्विमसूट फोटोज पर ससुर जी ने दिया रिएक्शन, देख इंप्रेस हुए फैंस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Katrina Kaif, Sham Kaushal
Caption

Katrina Kaif, Sham Kaushal

Date updated
Date published
Home Title

Katrina Kaif की स्विमसूट फोटोज पर ससुर जी ने दिया रिएक्शन, देखकर इंप्रेस हुए फैंस