डीएनए हिंदी: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी (#Vickat Wedding) की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इस पावर कपल की शादी अटेंड करने के लिए कई सेलेब्रिटी मेहमान भी पहुंच चुके हैं. हालांकि अभी तक फैंस उनकी तस्वीरों का इंतजार ही कर रहे हैं. फैंस की बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में एक स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा रहा है, जिसमें कटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी से पहले ही पति-पत्नी बता दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये स्क्रीनशॉट दोनों सुपरस्टार्स के विकीपीडिया पेज का है.

दो अलग-अलग जानकारी

Vickat ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन फिर भी दोनों के ही विकीपीडिया पेज पर स्पाउस सेक्शन में उन्हें पति-पत्नी बताया जा रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के ही पेज पर अंदर जो जानकारी दी गई वो एकदम सही है. अंदर किसी पार्टनर का कोई जिक्र नहीं है, सिर्फ हाईलाइट्स में ही पति-पत्नी वाली बात लिखी गई है. वहीं, पर्सनल सेक्शन में ये जानकारी साफ-साफ दी गई है कि विक्की कटरीना 9 दिसंबर को शादी करेंगे. अगर आप भी हैरान हैं कि ये हुआ कैसे तो आपको बता दें कि विक्की-कैट के किसी ओवरएक्साइटेड फैन ने दोनों को सात फेरों से पहले विकीपीडिया पर पति-पत्नी बता दिया है.

 

 

शादी का कार्ड भी हुआ था वायरल

बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर में स्थित Six Senses Fort Barwara में होगी. इससे पहले दोनों की शादी का एक कार्ड भी वायरल होता देखा जा चुका है. हालांकि, ये कार्ड असली है या नहीं इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. विकी-कटरीना की शादी जिस जगह हो रही है, वहां पर एक दिन का किराया लाखों में बताया जा रहा है. शादी समारोह का काम मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी कार्य देख रही है. बताया जा रहा है कि उनकी शादी का आलीशान मंडप कांच से रजवाड़ी स्टाइल तैयार किया जाएगा और खाने का इंतजाम भी काफी रॉयल होगा. 
 

Url Title
Katrina Kaif and Vicky Kaushal became husband wife screenshot viral on social media
Short Title
Fact Check: कटरीना-विक्की शादी से पहले बने पति-पत्नी? वायरल हो रहा है स्क्रीनशॉट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
Caption

कटरीना कैफ, विक्की कौशल

Date updated
Date published