डीएनए हिंदी: इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को लेकर इन दिनों बॉक्स ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चाएं बनी हुई हैं. वहीं, इस बीच फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का एक बयान विवादों में आ गया है. इस बयान में उन्होंने भोपाल (Bhopal) में रहने वाले लोगों और होमोसेक्शुएलिटी (Homosexuality) को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है जिस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) नाराज हो गए हैं. उन्होंने विवेक को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है.
विवेक ने किया था ये कमेंट
विवेक अग्निहोत्री का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा- 'मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं क्योंकि भोपाली का एक अलग अर्थ होता है. मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा. किसी भोपाली से पूछना. भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है या नवाबी शौक वाला है'.
विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2022
यह आम भोपाल निवासी का नहीं है।
मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा।
आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”।#KashmirFiles@vivekagnihotri https://t.co/L98WIQvgd2
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के डायरेक्टर के ऑफिस में घुस आए दो बदमाश, जमकर की मारपीट-उपद्रव
ये भी पढ़ें- अनुपम खेर से विवेक अग्निहोत्री तक, जानिए The Kashmir Files के लिए किसने ली सबसे ज्यादा फीस
दिग्विजय सिंह ने लगाई क्लास
विवेक के इस बयान पर दिग्विजय सिंह नाराज हो गए हैं और उन्होंने कहा- 'विवेक अग्निहोत्री जी, ये आपका अनुभव हो सकका है लेकिन भोपाली नागरिक का नहीं. मैं 77 से भोपाल में यहां के लोगों के साथ हूं लेकिन मैंने ऐसा कोई अनुभव कभी नहीं किया है. जहां भी आप रहते हैं, आप पर संगत का असर पड़ता है. बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को पर्दे पर उतारा है जिसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
- Log in to post comments
The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री के 'भोपाली होमोसेक्शुल' वाले कमेंट पर भड़के दिग्विजय सिंह, लगा डाली क्लास