डीएनए हिंदी: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म ने 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को पर्दे पर उकेरा है. 'द कश्मीर फाइल्स' यूं तो कई हार्ड हिटिंग सीन्स हैं लेकिन इसका क्लाइमैक्स सबसे ज्यादा दर्दनाक है. हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) की भतीजी वृंदा खेर (Vrinda Kher) ने फिल्म के क्लाइमैक्स सीन (Climax Scene) को लेकर बात की है. उन्होंने बताया इस सीन को शूट करते हुए सेट पर मौजूद रहना भी मुश्किल था. कई लोग तो मौके पर ही फूट-फूट कर रो पड़े.
आतंकियों ने फाड़ दिए कपड़े
'द कश्मीर फाइल्स' के क्लाइमैक्स सीन में आतंकवादियों की बर्बरता दिखाई गई थी. इस सीन को देखकर पूरी टीम की आंखों से आंसू आ गए थे. सीन में आतंकवादियों ने शारदा पंडित (एक्ट्रेस भाषा सुंबली) के कपड़ो फाड़े थे और उनके शरीर के हिस्सों को आरी से काटा था. इस सीन के बारे में टाइम्स नाऊ के बात करते हुए वृंदा ने बताया कि इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस भाषा सीन के दौरान टूट गई थीं और फूट-फूट कर रोने लगी थीं. वृंदा ने बताया कि इस सीन में जितने भी इमोशन नजर आ रहे हैं वो सभी एकदम असली हैं. ये सोचना भी बेहद दर्दनाक था कि ऐसी घटना असलियत में हुई है.
ये भी पढ़ें- जब कश्मीरी पंडितों को घर से निकाले जाने पर बोले थे आमिर खान, The Kashmir Files के बाद वायरल हुआ
ये भी पढ़ें- सिनेमाघर में लोगों ने जबरन रोका Bachchhan Paandey का शो, करने लगे The Kashmir Files दिखाने की जिद
वृंदा खेर का किरदार
बता दें कि वृंदा खेर, अनुपम खेर के भाई राजू खेर की बेटी हैं. उन्होंने फिल्म में कश्मीरी पंडित भावना कौल का रोल निभाया है जो घाटी से पलायन कर रिफ्यूजी कैंप में रह रही थीं. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 179.85 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है. अभी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है.
- Log in to post comments
असलियत में भी दर्दनाक था The Kashmir Files का क्लाइमैक्स सीन, फूट-फूटकर रो पड़ी थीं 'शारदा'