डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस Kareena Kapoor और Kajol अचानक सड़क पर मिल गईं और उसके बाद वही हुआ जो अक्सर दो लड़कियों के मिलने पर होता है. दोनों इधर-उधर ध्यान न देते हुए आपस में बात करने लगीं और लोग उनका वीडियो बनाते रहे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में करीना कपूर और काजोल बीच सड़क पर खडे़ होकर आराम से गॉसिप करती दिख रही हैं. यह वीडियो मुंबई के महबूब स्टूडियो के बाहर का बताया जा रहा है. दोनों की बातों और मुलाकात का अंदाज देखकर लग रहा है कि इनकी मुलाकात बहुत समय बाद हुई है. फिर बातों का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि ना पैपराजी का ख्याल रहा और ना ही जगह का. वीडियो बता रहा है कि इन दोनों स्टार्स को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद है. देखिए ये वीडियो...
इस वीडियो में दोनों अपने बच्चों और कोरोना के बारे में बातें करती दिख रही हैं. दोनों मैचिंग ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट्स पहने नजर आ रही हैं. काजोल, करीना से जेह के बारे में पूछती भी दिख रही हैं. वीडियो में दोनों की बातें सुनाई दे रही हैं. काजोल, करीना से पूछती हैं, तुम्हारा नया बच्चा कैसा है? करीना मुस्कुरा कर बोलती हैं, ओह गॉड एक साल हो गया. हम सबको कोविड हुआ. इस पर काजोल बताती हैं कि उनको भी कोरोना हुआ था. जाते वक्त दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और किस किया.
करीना और काजोल के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. लोग इन दोनों की तुलना पड़ौस वाली आंटी से कर रहे हैं. तो वहीं किसी ने लिखा है, ऐसा लग रहा है पू यहां अंजली से पूछ रही है, 'अरे जीजी कित्ते दिन बाद मिलीं.' वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, 'आओ बहन चुगली करें.'
ये भी पढ़ें:
1- बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देने आ रही है KGF chapter 2, फिक्स हुई रिलीज डेट
2- Shahrukh-Gauri से लेकर Saif-Kareena तक खूब पैसा कमाती हैं बॉलीवुड की ये 6 जोड़ियां
- Log in to post comments
VIDEO: बीच सड़क पर मिलीं Kajol और Kareena Kapoor, फैन्स बोले-आओ बहन चुगली करें