डीएनए हिंदी: कश्मीरी पंडितों के दर्द को पर्दे पर उतारती विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज के बाद से ही धुआंधार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की भी जमकर तारीफें मिल रही हैं. कंगना रनौत, अभिषेक बच्चन, आमिर खान और वरुण धवन सहित कई स्टार्स ने इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. वहीं, अब फाइनली मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी ये फिल्म देख ली है और इसे लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है.
1975 के बाद अब 'द कश्मीर फाइल्स'
करण जौहर ने अपने रिव्यू में 'द कश्मीर फाइल्स' को एक आंदोलन बताया है. उन्होंने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा- 'आने वाले फिल्ममेकर्स को इससे सीख लेनी चाहिए. दूसरी बिग बजट फिल्मों की तरह परफॉर्म करने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का बजट ज्यादा नहीं है लेकिन यह शायद भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कॉस्ट-टू-प्रॉफिट हिट होने वाली है. ऐसा मैंने बॉक्स ऑफिस इंडिया पर पढ़ा है'. करण जौहर का कहना है कि 1975 में आई 'जय संतोषी मां' के बाद ऐसा आंदोलन नहीं हुआ है'.
ये भी पढ़ें- Irrfan Khan ने नहीं दिया पत्नी को बलिदान का क्रेडिट, बेटे बाबिल ने कही ये इमोशनल बात
ये भी पढ़ें- तेरे रोने के दिन आ गए 'पापा जो'... Kangana Ranaut ने करण जौहर पर क्यों साधा निशाना?
ये आंदोलन है
करण ने आगे कहा- 'आपको यह मानना पड़ेगा कि कुछ तो है जो इससे पूरा देश से जुड़ गया है और इस फिल्म को एकेडमिक रूप से देखना होगा. इससे सीखने के लिए आपको देखना होगा. यह केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि एक आंदोलन है'. 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी 90 के दशक के कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है. करीब 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के आगे 'राधे श्याम' और 'बच्चन पांडे' ढेर हो गई है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
The Kashmir Files के दीवाने हुए करण जौहर, बोले- 1975 के बाद पहली बार हुआ ये कारनामा