डीएनए हिंदी: जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आने वाले अपने शो को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. शो Kapil Sharma: I'm Not Done Yet आज यानी 28 जनवरी को स्ट्रीम होना शुरू हो गया है. वहीं, इस बीच कपिल के इस शो से उनकी कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होती दिखाई दे रही हैं. ऐसी ही एक क्लिप में कपिल शर्मा बताते दिखाई दे रहे हैं कि किस तरह उन्हें एक वक्त पर शो की गिरती टीआरपी पर अजीबो-गरीब बातें सुनने को मिली थीं. इस मामले में लोगों ने सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी घसीटना शुरू कर दिया था.

8 डिंक के बाद...

नेटफ्लिक्स ऑरिजनल शो 'कपिल शर्मा: आईएम नॉट डन यट' में कपिल स्टैंडअप कॉमेडी के साथ-साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर करते नजर आएंगे. वहीं, इस शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कपिल बता रहे हैं कि किस तरह अपने कॉमेडी शो की गिरती टीआरपी की वजह से उन्हें लोगों के ताने झेलने पड़े थे. कपिल ने कहा- 'हम जैसे लोग 8 ड्रिंक पीकर जो शो चल रहा होता है उसे भी बंद कर बैठते हैं. अगले दिन खबरों में मैं क्या देख रहा हूं कपिल शर्मा शो की गिरी रेटिंग, सलमान खान ने तोड़े हाथ पैर'. यहां देखें वायरल हो रहा ये वीडियो-

ये भी पढ़ें- जब Sanjay Dutt नशे Sridevi के कमरे में घुस गए, जानें- क्या था एक्ट्रेस का रिएक्शन?

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

डिप्रेशन पर की बात

कपिल शर्मा इस वीडियो में अपने डिप्रेशन को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया किस तरह उनके चेहरे की हंसी तक गायब हो गई थी. कपिल शर्मा ने कहा- 'चेहरे पर स्माइल बनी रहनी चाहिए. मेरी बीच में गायब हो गई थी. मैं डिप्रेशन में चला गया था'. इससे पहले कपिल के जो प्रोमो वीडियो सामने आए उन्हें देखकर जाहिर है कि शो पर कपिल अपनी जिंदगी से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज, अपनी लव स्टोरी और करियर को लेकर भी कई राज खोलते दिखाई देंगे.
 

Url Title
Kapil Sharma open up about trolling on Show dropping TRP and Salman Khan
Short Title
जब Kapil Sharma को शो की गिरती TRP पर मिले थे ताने, Salman का नाम भी घसीटा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kapil Sharma, Salman Khan
Caption

कपिल शर्मा, सलमान खान

Date updated
Date published
Home Title

जब Kapil Sharma को शो की गिरती TRP पर मिले थे ताने, लोग बोले- Salman ने तोड़े हाथ-पैर?