डीएनए हिंदी: जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करते नजर आ जाते हैं. वहीं, हाल ही में कपिल शर्मा का एक लेटेस्ट पोस्ट जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. ये पोस्ट उन्होंने अपने बेटे (Kapil Sharma Son Trishaan) त्रिशान के पहले बर्थडे (Birthday) के मौके पर शेयर किया है. उन्होंने बेटे की बेहद क्यूट पहली तस्वीर के साथ इस पोस्ट में एक इमोशनल नोट भी लिखा है. कपिल शर्मा ने अपने फैंस से बेटे त्रिशान के लिए आशीर्वाद भी मांगा है. वहीं, कपिल के बेटे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
वायरल हुई त्रिशान की फोटो
कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बेटे त्रिशान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में त्रिशान अपने क्यूट से चेहरे पर बड़ा सा काला चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं. त्रिशान की तस्वीर देखकर जाहिर है कि वो अभी से ही एक पोजर हैं. त्रिशान ने गोल्डन और व्हाइट रंग का सूट पहन रखा है जिसे देखकर मालूम होता है कि ये फोटो त्रिशान के बर्थडे के मौके पर ली गई है. त्रिशान के काले चश्मे में फोटो लेते कपिल शर्मा की झलक भी देखने को मिल रही है. यहां देखें वायरल हो रही त्रिशान की ये तस्वीर-
ये भी पढ़ें- Shamita Shetty के Birthday पर बहन शिल्पा शेट्टी ने लुटाया प्यार, शेयर किया खास वीडियो
ये भी पढ़ें- B'day Spcl: गरीबी में गुजारा बचपन, एक फिल्म ने बदल दी Nirahua की किस्मत
लिखा इमोशनल नोट
इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में कपिल शर्मा इमोशनल नोट दिया है. उन्होंने लिखा- 'आज मेरे बेटे का पहला जन्मदिन है. त्रिशान को आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे. हमारे जीवन में आने और इसे और खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद. हैप्पी बर्थडे, हैप्पी बर्थडे त्रिशान'. कपिल के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सभी त्रिशान को पहले जन्मदिन की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
- Log in to post comments
Kapil Sharma ने बेटे के पहले बर्थडे पर लिखा इमोशनल नोट, शेयर की अनदेखी Photo