डीएनए हिंदी: रियलिटी शो लॉक अप (Lockup) की होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut)शो में दिल खोलकर अपनी बात सामने रखती हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में भी कंगना रनौत ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. कंगना ने बताया कि इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट (MeToo Movement) के बाद उन्हें इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था. कंगना ने ये खुलासा उस वक्त किया, जब शो में चल रहे जजमेंट डे के दौरान खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए सायशा शिंदे ने अपनी लाइफ से जुड़ा सीक्रेट शेयर किया था.
कंगना ने मीटू मूवमेंट को असफल बताया था. शो में उन्होंने कहा कि ये मूवमेंट कुछ भी नहीं कर सका और जिन महिलाओं का उन्होंने समर्थन किया वो गायब हो गईं. हालांकि इस खामियाजा कंगना को भुगतना पड़ा. उन लड़कियों को सर्पोट करने के लिए इंडस्ट्री ने कंगना को ही बैन कर दिया था.
ये भी पढ़ें: मराठी लुक में ठुमके लगाती नजर आईं Akshara Singh, जीता फैंस का दिल
ये बात तब सामने आई जब हाल के एपसोड में सायशा ने बताया था कि एक फेमस ड्रेस डिजाइनर ने उनका शारीरिक शोषण किया था. सायशा ने आगे बताया कि उन्हें इस डिजाइनर ने अपने कमरे पर बुलाया, झूठ बोलकर उनसे सहानुभूती ली और फिर उनके साथ फिजिकल हुआ. दोनों का रिश्ता कुछ समय तक रहा. कुछ समय बाद सायशा को पता चला कि उस डिजाइनर ने 7 से 8 लड़कों के साथ भी ऐसा ही शोषण किया था.
सायशा की ये बात सुनकर कंगना ने भी अपनी मन की बात कह डाली. कंगना ने कहा- 'मुझे लगता है कि युवा लोगों का यौन शोषण बहुत आम है, खासकर फिल्म इंडस्ट्री में. हम इंडस्ट्री का कितना भी बचाव करें पर ये सच है ... जबकि यह बहुत सारे अवसर देता है. यह कई सपने भी तोड़ देता है और लोगों को जख्मी कर देता है. ये काला सच है.'
कंगना ने आगे कहा- 'जब मी टू मूवमेंट भी हुआ, तो उसका क्या हुआ? कुछ नहीं. वो लड़कियां जो बाहर आई थीं, गायब हैं, सब की सब गायब हैं.'
ये भी पढ़ें: Mithun Chakraborty की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में बेड पर लेटे दिखे
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments