डीएनए हिंदी: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो लॉक अप (Lock Upp) के कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे करते दिखाई दे जाते हैं. इस शो में पूनम पांडे से लेकर पायल रोहातगी जैसे कई ऐसे सेलेब्स शामिल हुए हैं जिनसे कई विवाद जुड़े हैं. पायल के काला जादू, तंत्रमंत्र से जुड़े खुलासे के बाद अब एक फीमेल कंटेस्टेंट ने हनी ट्रैप से जुड़ा खुलासा करते हुए सभी को झटका दे दिया. इस कंटेस्टेंट ने बताया कि वो लड़कों को एडल्ट चैट एप को जरिए फंसाती थी और फिर उनसे लाखों लूट लेती थी. इस तरह इस लड़की ने कई लोगों को बेवकूफ बनाया है.
लड़कों को फंसाती थीं और फिर...
दरअसल, शो पर ये खुलासा अपनी खूबसूरती के लिए जबरदस्त कॉम्प्लीमेंट पा रहीं सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अजमा फल्लाह ने किया है. उन्होंने बताया कि वो एक चैट सर्विस चलाती थीं जिसके जरिए लड़कों से दोस्ती कराना और उन्हें लड़कियों से चैट करवाकर एंटरटेन करने का काम किया जाता था. अजमा ने बताया कि पहले वो लड़कों के बारे में पता करती थी उनका काम होता था ऐसे लड़कों की तलाश करना जिनसे पैसे ऐंठे जा सकें. अजमा ने शो में बताया, 'मैंने एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन के लिए काम किया था जहां पर मैंने कई अजनबियों से पैसे लूटे. करीब 40-50 लाख रुपये, वो मुझे कट होकर मिला था'.
ये भी पढ़ें- तेरे रोने के दिन आ गए 'पापा जो'... Kangana Ranaut ने करण जौहर पर क्यों साधा निशाना?
ये भी पढ़ें- इस मशहूर एक्ट्रेस ने करियर बचाने के लिए कराया 'तांत्रिक पूजा और वशीकरण', सुनकर चौंक गईं Kangana Ranaut
परिवार चलाने के लिए ये काम
अजमा का कहना था कि 'मुझे बस लोगों से दोस्ती करनी होती थी. ये सब अमीर लोग होते हैं, बहुत अमीर तो मैं उन लोगों से झूठ बोलती थी और उनका पैसा लूट लेती थी'. अजमा कहती हैं कि ये सब उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. उनके मम्मी-पापा को डायबिटीज थी और उनकी आंटी को कैंसर था. इसके साथ ही उन्हें अपनी नानी के इलाज के लिए भी पैसे चाहिए थे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Lock Upp: कंगना रनौत के शो की ये हसीना चलाती थी हनीट्रैप गैंग, एडल्ट चैट के जरिए फंसाती थी लड़के