डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चाएं हैं. कुछ रिलीज के लिए तैयार हैं और कईयों की शूटिंग चल रही हैं. इन सबके बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की एक अपकमिंग फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर लीड किरदारों में नजर आने वाले हैं. वहीं, हाल ही में इस फिल्म से नवाजुद्दीन का एक लुक सामने आया है जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है. वायरल हो रही फोटोज में नवाज एक औरत वाले गेटअप में दिखाई दे रहे हैं.
नवाज का नया लुक
दरअसल, हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें नवाज का नया लुक देखने को मिल रहा है. इस लुक में नवाज एक महिला के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने गोल्डन रंग का एक गाउन पहना हुआ है और इसके सिर पर टियारा पहने हुए नवाज लंबे बालों और मेकअप के साथ पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. उनके पीछे कई और मेल बैकग्राउंड डांसर्स भी नजर आ रहे हैं इन मेल डांसर्स ने भी महिलाओं वाली ड्रेस और मेकअप कर रखा है. यहां देखें वायरल हो रहा नवाज का डिफरेंट लुक-
ये भी पढ़ें- जब Shahrukh Khan की पार्टी में अपना टिफिन लेकर पहुंच गए Aamir Khan, जानिए क्यों नहीं खाया खाना?
ये भी पढ़ें- Salman Khan ने दिया खास तोहफा तो बिग बॉस हारने का गम भूले Pratik Sehajpal, शेयर की Photo
हवा-हवाई लुक
कंगना ने अपने पोस्ट में बताया है कि ये नवाज का 'हवा-हवाई लुक है'. मालूम होता है कि नवाज फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' में कोई डांस नंबर करते नजर आएंगे. इस डांस नंबर में उन्होंने ये डिफरेंट लुक अपनाया है. अब देखना होगा कि नवाज का ये अंदाज फऐंस को कितना इंप्रेस कर पाता है. बता दें कि कंगना ने बीते साल ही अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले 'टीकू वेड्स शेरू' की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की थी.
- Log in to post comments
Nawazuddin Siddiqui नई फिल्म के लिए बन गए 'औरत', PHOTOS देखकर पहचान नहीं पाएंगे