डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धाकड़' (Dhakad Teaser Out) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में कंगना रनौत का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. इस टीजर में कभी कंगना चाकू- बंदूक चलाती तो कभी शेरनी की तरह दहाड़ती नजर आ रही हैं. वहीं, इस टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा टीजर शेयर करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन के जरिए अपने कैरेक्टर को भी शानदार अंदाज में इंट्रोड्यूस करवाया है.
खतरनाक मिशन पर कंगना
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'धाकड़' का टीजर शेयर किया है. इस टीजर में डार्क कैमरा शेड के जरिए एक थ्रिलर थीम क्रिएट की गई है. इस 1 मिनट 21 सेकेंड के इस टीजर में कंगना रनौत एक हिटमैन जैसे किरदार में दिख रही हैं. टीजर देखकर मालूम होता है कि कंगना एक खतरनाक मिशन पर निकली हैं. इस दौरान वो किसी घायल शेरनी के जैसी शिकार करती हैं. टीजर के एक सीन में कंगना खून पीती भी दिख रही हैं. यहां देखें कंगना की फिल्म धाकड़ का धमाकेदार टीजर-
ये भी पढ़ें- तेरे रोने के दिन आ गए 'पापा जो'... Kangana Ranaut ने करण जौहर पर क्यों साधा निशाना?
ये भी पढ़ें- VIDEO: Kangana Ranaut ने किया The Kashmir Files का रिव्यू, कहा- बॉलीवुड ने पाप धो लिए
एजेंट अग्नि बनीं कंगना
इस टीजर को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा- 'एक्शन, स्टाइल, थ्रिल... सबकुछ एक में ही. एजेंट अग्नि आ गई है!! देखें धाकड़ का टीजर. ये फिल्म रिलीज हो रही है 20 मई को'. कंगना के इस कैप्शन से जाहिर है कि वो इस फिल्म में 'एजेंट अग्नि' का किरदार निभाती नजर आएंगी. बता दें कि इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. इस टीजर पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो कंगना का 'धाकड़' अंदाज सभी को पसंद आ रहा है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Dhakad Teaser Out: खून पीतीं- धड़ाधड़ चाकू और बंदूक चलाती दिखीं कंगना रनौत, होश उड़ा देगा ये अवतार