डीएनए हिंदी: Kacha Badam गाने वाले 'भुवन बाड्याकर' रातों-रात स्टार बन गए हैं. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जो गाना गाकर वह अपनी मूंगफली बेचा करते हैं वह सोशल मीडिया का वायरल ट्रेंड हो जाएगा. इंटरनेट की दुनिया से दूर भुवन को भनक भी नहीं थी कि उनका अंदाज वायरल हो चुका है.

भुवन को अपने स्टार बनने का पता तब चला लोग दूर-दूर से आकर उनको मिलने लगे, तस्वीरें खिंचवाने लगे और वीडियो बनाने लगे. आज तक से बातचीत में भुवन ने कहा, मैं इसे ऊपरवाले का आशीर्वाद मानता हूं कि उसने मुझे इस लायक समझा. मेरी पॉपुलैरिटी से मेरी बीवी बहुत खुश है.

 

वीडियो रिकॉर्ड हो गया, नहीं मिले पैसे

म्यूजिक वीडियो में काम करने से जुड़े एक्सपीरियंस पर बात करते हुए भुवन ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि मैं हीरो बन गया हूं. लोग गांव आकर मुझसे कहने लगे हैं कि मैं फेमस हो गया हूं. वीडियो में काम करने को लेकर भुवन ने कहा, वहां का पैसा नहीं मिला है. मुझसे 60-40 का एग्रीमेंट हुआ था लेकिन इसका पैसा अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने कहा है कि पैसे देंगे लेकिन अभी कुछ नहीं मिला है.

भुवन ने बताया, जो लोग मिलने आते हैं वे वीडियो रिकॉर्ड कर मुझे 500 से 3000 रुपए तक देकर चले जाते हैं. यूट्यूब वाले भी आकर कुछ पैसे देकर जाते हैं. मेरी पॉपुलैरिटी को देखकर अब लोग मुझे सरस्वती पूजा, पार्टी और इवेंट में बुलाते हैं गाना गवाते हैं.

ये भी पढ़ें:

1- VIDEO: रानू मंडल ने पुष्पा के गाने Srivalli पर किया मजेदार डांस, हाथ में डंडा- गले में गमछा

2- Rakhi Sawant ने बस 50 रुपए के लिए इस बिजनेसमैन की शादी में परोसा था खाना !

Url Title
Kacha badam singer Bhuban Badyakar have not got money for recording video
Short Title
Kacha badam सिंगर से मुफ्त में बनवाया वीडियो, अभी तक नहीं दिए पैसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kacha Badam song
Caption

Kacha Badam song

Date updated
Date published
Home Title

Kacha badam सिंगर से मुफ्त में बनवाया वीडियो, अभी तक नहीं दिए पैसे