डीएनए हिंदी: Kaali Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने जब से अपनी फिल्म के पोस्टर में मां काली (Goddess Kaali) की तस्वीर इस्तेमाल की है तब से वो विवादों में घिरी हुई हैं. उनके खिलाफ कई FIR भी दर्ज की जा चुकी हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali Performance Documentary) में सिगरेट पीते हुए माता काली को चित्रित किया था. वहीं, हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लीना की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लीना को अब दिल्ली कोर्ट ने समन भेजा है और इसके साथ ही पेश होने के लिए तारीख भी दे दी है.
Leena Manimekalai को भेजा गया समन
निर्देशक लीना मणिमेकलाई कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. लीना के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई है और अब दिल्ली की एक अदालत ने लीना के लिए समन भी जारी कर दिया है. कोर्ट की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी. यानी लीना को 6 अगस्त को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Kaali Poster Row: Anupam Kher ने यूं याद दिलाया काली मां का श्राप, लोग बोले- Leena Manimekalai पर निशाना?
कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि उनकी फिल्म के खिलाफ आदेश पारित होने से पहले सुनवाई करनी जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये मामला उस याचिका से जुड़ा हुआ है जिसमें लीना की डॉक्युमेंट्री को बैन करने की मांग की गई थी. इस मामले में अब लीना को कोर्ट में पेश होकर अपने पक्ष की बात रखनी होगी.
ये भी पढ़ें- काली पोस्टर की कंट्रोवर्सी के बाद डायरेक्टर लीना ने शेयर की एक और तस्वीर, अब 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते हुए दिखाया
बता दें कि लीना मणिमेकलाई ने परफॉर्मेंस डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' में मां काली के एक हाथ में सिगरेट दिखाई थी और दूसरे हाथ में LGBTQ का झंडा दिखाया था. लीना मणिमेकलाई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस डॉक्युमेंट्री का पोस्टर शेयर किया था जिस पर जमकर बवाल हुआ था. ट्विटर की तरफ से लीना के इस पोस्ट को हटा दिया गया है लेकिन उनकी मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं. डायरेक्टर के खिलाफ देश के पांच राज्यों में एफआईआर मुकदमा दर्ज हुआ है. निर्माता के खिलाफ यूपी, दिल्ली, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kaali Poster Controversy: Leena Manimekalai को दिल्ली की कोर्ट ने भेजा समन, जानें कब होंगी पेश?