डीएनए हिंदी: इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. वहीं, अब इंडस्ट्री के एक्शन हीरो अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) की आने वाली फिल्म जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें जॉन अपने पुराने अवतार में दिखाई देंगे. फिल्म में देशभक्ति वाला एक एंगल भी देखने को मिलेगा. हाल ही में फिल्म से जुड़ी kR डिटेल्स के साथ-साथ इसका पहला लुक भी रिलीज हो गया है. जॉन अब्राहम की आने वाली इस फिल्म का टाइटल है 'तेहरान' (Film Tehran) जिसके बारे में जॉन ने खुद जानकारी भी साझा की है.

वायरल हुआ पोस्टर

जॉन अब्राहम ने अपनी फिल्म का एक पोस्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक शहर की खूबसूरत तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर मंडराते मुसीबत के काले बादल भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में फिल्म का टाइटल 'तेहरान' बताया गया है और रिलीज हुए पोस्टर में सिर्फ जॉन का नाम ही दिखाई दे रहा है. ये अगले साल फिल्म 26 जववरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म के पोस्टर से जाहिर है कि ये एक इंटेंस एक्शन फिल्म होने वाली है. यहां देखें इस फिल्म का पहला लुक-

 

 

ये भी पढ़ें- प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' में Amitabh Bachchan की शानदार एंट्री, खास है बिग बी का रोल 

ये भी पढ़ें- पुष्पा की 'श्रिवल्ली' से ब्याह रचाएंगे Vijay Deverakonda? जानें- रिलेशनशिप से जुड़ी डिटेल

फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

सामने आए पोस्टर के बाद जॉन के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. जॉन ने अपनी फिल्म का पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'गणतंत्र दिवस 2023 पर एक्शन फिल्म के लिए तैयार हो  जाइए. ये मेरी अगली थ्रिलर फिल्म है'. बता दें कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'तेहरान' के डायरेक्टर अरुण गोपलर हैं. इसके अलावा जॉन अटैक, एक विलेन 2 और पठान जैसी फिल्मों को लेकर भी इस साल बिजी रहने वाले हैं.

Url Title
John Abraham Dinesh Vijan action Thriller new film Tehran announced know details about release date
Short Title
John Abraham की नई फिल्म 'तेहरान' का एलान, जानें- कब होगी रिलीज
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
John Abraham
Caption

John Abraham

Date updated
Date published
Home Title

John Abraham की नई फिल्म 'तेहरान' का एलान, जानें- कब होगी रिलीज