डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) पर कई लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते दिखाई दे रहे हैं. 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी के निधन की खबर दुनिया भर के लिए सदमा बनकर आई थी. वहीं, उनका परिवार आज तक इस सदमे से उबर नहीं पाया है. आज श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने एक बेहद इमशोनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि किस तरह वो मां की यादों में जी रही हैं. इसके साथ ही श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने भी एक भावुक तस्वीर साझा की है.
इस बात से है नफरत
जाह्नवी ने अपनी मां की पुण्यतिथि पर बचपन की एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- 'मैंने अपनी जिंदगी में जितने साल आपके बिना जिए हैं उससे ज्यादा साल आपके साथ रही हूं. इस बात से नफरत हो रही है कि आपके बिना जीने वाले सालों में एक साल और बढ़ गया. मैं उम्मीद करती हूं कि आपको हम पर गर्व होगा मम्मा, क्योंकि इसी भरोसे हम जिंदगी में आगे बढ़ पा रहे हैं. आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी'.
ये भी पढ़ें- जब बोनी कपूर ने पहली पत्नी से कहा- मैं Sridevi से प्यार करता हूं, जानें- क्या था परिवार का रिएक्शन
ये भी पढ़ें- सारा अली खान संग चैट करता था Sukesh Chandrashekhar, जाह्नवी कपूर को दिया महंगा तोहफा?
खुशी कपूर ने भी शेयर की फोटो
वहीं, खुशी कपूर ने भी श्रीदेवी के साथ अपने बचपन की फोटो शेयर की है. खुशी कपूर अपनी मां को अकसर सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए याद करती दिखाई दे जाती हैं. श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में जाहिर किया था कि वो अपनी बेटियों से कितना प्यार करती हैं और तीनों आपस में कितनी क्लोज हैं. श्रीदेवी की ख्वाहिश थी अपनी बेटी जाह्नवी को एक्ट्रेस बने देखना लेकिन जब जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, श्रीदेवी का देहांत हो गया था लेकिन जाह्नवी ने अपनी मां का सपना पूरा किया था.
- Log in to post comments
Sridevi को याद कर इमोशनल हुईं बेटी जाह्नवी कपूर, भावुक पोस्ट में बताया किस बात से है नफरत