डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को आज उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद किया जा रहा है. फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक सभी सोशल मीडिया पर उनकी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा उनके बेटे बाबिल (Babil) ने भी एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए पिता को याद किया है. बाबिल ने इरफान से जुड़ी कुछ मेमरीज शेयर की हैं जिसमें दोनों के साथ ट्रैवल करने से लेकर शरारतों तक के अनुभव शामिल हैं.
'डियर बाबा'
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इरफान की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बेहद भावुक कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'डियर बाबा, मैं आपके परफ्यूम की खुशबू याद करने की कोशिश करता हूं जब हम नॉर्वे में रोशनी का नृत्य देखने के लिए ट्रैवल करते थे. मुझे साफ तौर पर याद है कि आपकी खुशबू का एहसास लेकिन ये खुशबू किस चीज से बनी थी मैं ये याद नहीं कर पाता हूं. मुझे वो एहसास याद है जब आप मेरी तकदीर बताने के लिए मेरी हथेली पर अपनी उंगलियां फैलाते थे लेकिन मुझे इस बात से डर लगता है कि मेरी नाक को शरारत से पकड़ने लेने का एहसास मैं भूल जाऊंगा'.
ये भी पढ़ें- भावुक कर देगा Irrfan Khan का ये इंटरव्यू, कहा था- पत्नी के लिए दोबारा जीना चाहता हूं
ये भी पढ़ें- दिग्गज अभिनेता Salim Ghouse के निधन से इंडस्ट्री में शोक, पत्नी ने बताया- आखिरी रात क्या हुआ था?
मैं रोया हूं
बाबिल ने आगे लिखा- 'मैंने जन्नत से भीख मांगी है, रोया हूं कि मेरे शरीर को अभी भूलने ना दे. मेरी आत्मा अभी इसके लिए तैयार नहीं है. मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हूं और मैं इस विचार के साथ सहज हूं कि शायद कभी तैयार हो भी नहीं सकूंगा. हमें कभी भी तर्क के साथ सामंजस्य बिठाना नहीं आया'. आखिर में खुद को इरफान की क्रिएशन बताते हुए उनके लिए एक खूबसूरत कविता भी लिखी है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
Irrfan Khan को याद कर रोया उनका बेटा बाबिल, पूरी कहानी पढ़कर आंखों में आ जाएंगे आंसू