India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) को आखिरकार अपनी गलती का अहसास हो गया है. अपने शो इंडियाज गॉट लेटेंट (India's Got Latent) के अश्लील कमेंट विवाद से जुड़े मुकदमे में समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने बयान दर्ज कराया है. अपने बयान में रैना ने गलती मानते हुए कहा कि शो के दौरान कही गई बात के लिए मैं बहुत दुखी हूं और अपनी गलती मानता हूं. यह शो के फ्लो में हो गया. यह सब बोलने का मेरा कोई इरादा नहीं था और आगे मैं इसका ध्यान रखूंगा. इस मामले में रैना के साथ ही यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) भी आरोपी हैं, जिनके ऊपर माता-पिता से जुड़ा सेक्सुअल कमेंट करने का आरोप है. इस कमेंट के बाद हंगामा खड़ा हो गया था, जिसके चलते रैना और रणवीर को देश में कई जगह मुकदमों का सामना करना पड़ा है. विवाद के ज्यादा जोर पकड़ने पर समय रैना ने अपने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से डिलीट कर दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया था और सभी आरोपियों के यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर फिलहाल कोई भी शो प्रसारित करने पर रोक लगा दी थी.
'मेरा मानसिक स्वास्थ्य बिगाड़ दिया विवाद ने'
महाराष्ट्र साइबर सेल इस पूरे विवाद की जांच कर रहा है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर सेल ने समय रैना को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेज रखा था. रैना ने बयान दर्ज करा दिया है. उन्होंने अपने बयान में इस पूरे विवाद पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि जो कुछ भी हुआ, वो शो के फ्लो में हो गया. आगे से ऐसी गलतियां दोबारा नहीं हो सकें, इस बात का वे पूरा ध्यान रखेंगे. रैना ने यह भी कहा कि इस पूरे विवाद का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ा है. उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसी कारण उनका कनाडा टूर भी खराब रहा है.
क्या था पूरा विवाद
इंडियाज गॉट लेटेंट यूट्यूब पर बेहद मशहूर शो था, जिसे कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं. इस शो के एक एपिसोड में समय रैना ने रणवीर इलाहाबादिया को भी बुलाया था. रणवीर ने शो के दौरान मां-बाप के सेक्स करने से जुड़ा आपत्तिजनक बयान दिया था. यह बयान अश्लील बताते हुए लोगों ने इस पर हंगामा खड़ा कर दिया था. सोशल मीडिया पर शो में मौजूद सभी लोगों को बेहद ट्रोल किया गया था. इस हंगामे के भड़कने पर समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया और अन्य लोगों के खिलाफ देश में कई जगह मुकदमे दर्ज हो गए थे. मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. उधर, यूट्यूब ने भी इंडियाज गॉट लेटेंट के उस विवादित वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. विवाद के ज्याद बढ़ने पर समय रैना ने इस शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. हालांकि मामला तब भी लगातार गर्माया हुआ है.
मुकदमे दर्ज होने पर अंडरग्राउंड हो गए थे रैना और रणवीर
मुंबई पुलिस के अलावा इस मामले में असम पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया था. असम पुलिस ने समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया के साथ ही आशीष चंचलानी को भी आरोपी बनाया था. इसके बाद समय रैना और रणवीर गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए थे और सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. साथ ही उनके यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो आयोजित करने पर भी रोक लगा दी थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Indias Got Latent के Samay Raina ने मांगी माफी, Ranveer Allahbadia से जुड़े विवाद के लिए बोले- आगे से ध्यान रखूंगा