डीएनए हिंदी: कॉमेडियन Bharti Singh फिलहाल प्रेग्नेंट हैं और उनका दूसरा ट्रायमेस्टर चल रहा है. इस बीच उन्होंने कलर्स के शो Hunarbaaz की शूटिंग शुरू कर दी है. इस शो में भारती और उनके पति Harsh Limbachiyaa बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं. इस जोड़ी की केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग इतनी जबर्दस्त है कि मेकर्स इन्हें जोड़ी में ही कास्ट करते हैं. इस पर चुटकी लेते हुए भारती कहती हैं कि चैनल वाले बहुत चालाक हैं वह पैसे दो के दे रहे हैं और काम तीन लोगों से ले रहे हैं.

बता दें कि भारती का एक वीडियो कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. इसमें भारती को देश की पहली प्रेग्नेंट एंकर बताया रहा है. इस वीडियो में भारती मेकअप करवाती नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि वह पुराने जमाने की उन सारी मम्मियों की सोच बदलने के लिए आ रही हैं जो कहती हैं कि काम मत करो, यह मत करो, वह मत करो.

वीडियो में भारती कहती हैं, डर लग रहा है कि इस हालत में फर्स्ट डे शूट कर रहे हैं. अब वो जमाना चला गया है जब प्रेग्नेंसी में महिलाएं घर पर बैठा करती थीं लेकिन मैं अपनी मम्मी समेत देशभर की सभी मम्मियों की सोच बदलना चाहती हूं. 

भारती के बाद हर्ष कहते हैं, उन्हें चिंता है, सब फैमिली और दोस्त बोल रहे हैं भारती प्रेग्नेंट हैं, संभाल कर...पहला दिन होता है ना तो थोड़ा ऐसा लगता है कि कैसे होगा...हम दो नहीं तीन लोग काम कर रहे हैं.' 

 

ये भी पढ़ें:

1- Krushna Abhishek ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, सातवें आसमान पर बहन Arti Singh

2-  Ex Miss Universe Olivia Culpo की इस ड्रेस को देखकर Confuse हो गए फैन्स

Url Title
India first pregnant anchor bharti singh has started shooting for hunarbaaz
Short Title
India first pregnant anchor Bharti Singh ने शुरू की शूटिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bharti harsh
Caption

Bharti harsh pregnant

Date updated
Date published
Home Title

India first pregnant anchor Bharti Singh ने शुरू की शूटिंग, इस शो को करेंगी होस्ट