डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में इलियाना अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें इलियाना की हालत देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. कई लोग तो उनसे पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने ऐसा आखिर किया क्यों है?
वायरल हुआ वीडियो
इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी आंखों को अजीब तरीके से घुमाती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में इलियाना के एक्सप्रेशन भी काफी फनी नजर आ रहे हैं. ये एक बूमरैंग वीडियो है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में आ गया है. यहां देखें वायरल हो रहा इलियाना डिक्रूज का ये वीडियो-
ये भी पढ़ें- Plus size मॉडल से मांगता था ज्यादा पैसे, फोटोग्राफर की आई शामत
ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt ने किया था अपनी पत्नी और उसके प्रेमी का मर्डर? जानिए पिछले जन्म का दिलचस्प किस्सा
क्यों हुई ऐसी हालत?
इस वीडियो को शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन में बताया है कि उनकी हालत ऐसी क्यों हुई है? उन्होंने लिखा- 'बिना कॉफी के काम करने की कोशिश करता हुआ मेरा दिमाग'. इलियाना के इस वीडियो पर मिले रिएक्शन को देखें तो जहां एक तरफ कई लोगों को ये फनी लगा है तो कई लोग डर भी गए हैं. कुछ ने इलियाना से पूछ भी लिया कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं.
- Log in to post comments
Ileana D’Cruz की हालत देखकर चौंक गए फैंस, वीडियो पर बोले- ऐसा क्यों किया?