डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड ईवेंट में गिने जाने वाले आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards) 20 और 21 मई अबू धाबी में होने जा रहे हैं. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स यानी IIFA के इस ग्रैंड ईवेंट को यास आइसलैंड में आयोजित किया जाएगा. वहीं, इससे पहले हाल ही में 22वें IIFA टेक्निकल अवॉर्ड्स (IIFA 2022 Technical Awards) के विनर्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है. सामने आई लिस्ट को देखें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म का 'सरदार उधम' (Sardar Udham) ने बाजी मारी है. उनकी फिल्म ने सबसे ज्यादा कैटेगरीज में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म भी शामिल
'सरदार उधम' ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी 3 श्रेणियों में IIFA टेक्निकल अवॉर्ड्स जीते हैं. विक्की कौशल की इस फिल्म को अवॉर्ड मिलने के ऐलान के बाद उनकी पत्नी कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को इंस्टा स्टोरी के जरिए खास अंदाज में बधाई दी है. वहीं, इसके बाद IIFA के टेक्निकल अवॉर्ड्स लिस्ट में दूसरा नाम अक्षय कुमार की फिल्म 'अतरंगी रे' का है. इसके अलावा लिस्ट में रणवीर सिंह की फिल्म 83 ने भी जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें- CBSE Board Exams: आमिर खान ने बच्चों को दिया खास मैसेज, पोस्ट में लिखा फिल्म का मजेदार डायलॉग
ये भी पढ़ें- जब Vinod Khanna के पिता ने बेटे के सिर पर तान दी थी पिस्तौल, जानें- किस बात पर आया था गुस्सा?
इन फिल्मों को मिले अवॉर्ड्स
बता दें कि 22वें IIFA के टेक्निकल अवॉर्ड्स 9 कैटेगरी में दिए गए हैं. जिसमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं.
IIFA के टेक्निकल अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
सरदार उधम सिंह
एडिटिंग- चंद्रशेखर प्रजापति
सिनेमैटोग्राफी- अविक मुखोपाध्याय
स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल्स)- NY वीएफएक्स वाला, एडिट एफएक्स स्टूडियोज, मेन रोड पोस्ट रशिया, सुपर 8/ BOJP
अतरंगी रे
बैकग्राउंड स्कोर- एआर रहमान
कोरियोग्राफी- विजय गांगुली (चका चक)
83
साउंड मिक्सिंग- अजय कुमार पीबी, माणिक बत्रा
फिल्म: शेरशाह- 1 अवॉर्ड
स्क्रीनप्ले- संदीप श्रीवास्तव
थप्पड़
संवाद- अनुभव सिन्हा, मृण्मयी लागू
फिल्म: तानाजी: द अनसंग वॉरियर -1 अवॉर्ड
साउंड डिजाइन – लोचन कानविन्दे
बॉलीवुड सितारों के साथ शानदार होगा जश्न
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IIFA 2022 Technical Awards: विक्की कौशल की फिल्म ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट