डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से ड्रग्स केस को लेकर एक चौंकाने वाला सामने आया है. हैदराबाद में एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी में कई बड़े नामों के पकड़े जाने की खबर आई है. जिनमें राजनेताओं, फिल्म जगत की हस्तियां, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बेटे-बेटियां भी शामिल हैं. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है इस पार्टी के दौरान पुलिस ने साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की बहन को भी हिरासत में लिया है. हैदराबाद ड्रग रेड केस (Hyderabad Drug Raid) में एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) भी फंसी हैं जो राम चरण की कजिल सिस्टर हैं. इस मामले पर निहारिका के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है.
रेव पार्टी में पुलिस ने मारा छापा
चिरंजीवी की भतीजी और अभिनेता नागा बाबू की बेटी, बिग बॉस विनर का नाम इस रेव पार्टी में पहले ही सामने आ चुका है. रविवार तड़के पुलिस ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक पब में छापेमारी की, जहां से 150 लोगों को हिरासत में लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि इस पार्टी में सीज किया गया है. वहीं, अब इस पार्टी में राम चरण की बहन और जाने-माने फिल्ममेकर नागा बाबू की बेटी निहारिका का नाम भी शामिल होने की बात सामने आई है. ये रिपोर्ट्स सामने आने के बाद नागा बाबू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए मीडिया से गुहार लगाई है.
Producer and actor @NagaBabuOffl garu clarified issue of his daughter Niharika garu and asked Media to dont speculate unwanted rumours pic.twitter.com/JZGaqkb3oT
— SKN (Sreenivasa Kumar) (@SKNonline) April 3, 2022
ये भी पढ़ें- Hyderabad Drugs केस में चिरंजीवी की भतीजी, बिग बॉस विनर जैसे सेलिब्रिटी लिए गए हिरासत में
ये भी पढ़ें- Aryan Khan ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल को नहीं मिल रही थी नौकरी, वकील ने किए ये खुलासे
पिता ने दिया रिएक्शन
नागा बाबू ने कहा- 'मेरी बेटी निहारिका को कल रात एक पांच सितारा होटल के पब में मौजूद रहने के कारण हिरासत में लिया गया. पुलिस ने निर्धारित समय से अधिक पब चलाने के आरोप में होटल प्रबंधक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कन्फर्म किया है कि वह क्लीन है और बरामद ड्रग्स से उसका कोई लेना-देना नहीं है'. उन्होंने मीडिया से अनचाही अफवाहें न फैलाने की अपील की है. वहीं, न्यूज 18 से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि हिरासत में लिए गए 45 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं जिसके जरिए पता लग सकेगा कि उन्होंने ड्रग्स ली है या नहीं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Hyderabad Drug Raid में फंसी राम चरण की बहन? दुखी पिता ने मीडिया से लगाई गुहार