डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने Harnaaz Sandhu को निशाने पर ले लिया है. लोगों का कहना है कि हरनाज केवल अपने सुंदर चेहरे की वजह यह खिताब जीतीं. अब हरनाज़ ने इसका जवाब दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने कड़ी मेहनत से यह खिताब अपने नाम किया.

उन्होंने कहा, कई लोग कहते हैं कि मैं केवल सुंदर चेहरे की वजह से जीती हूं लेकिन मैं ही जानती हूं कि मैंने इस मुकाम के लिए कितनी मेहनत की. अब मैं किसी भी तरह की बहस में उलझने की जगह मैं खूब मेहनत करूंगी और खुद को साबित करूंगी. यह एक स्टीरियोटाइप है जिसे मैं तोड़ना चाहती हूं. यह जीत किसी ओलंपिक जीत से कम नहीं है. जब हम मेडल जीतने पर खिलाड़ियों की तारीफ कर सकते हैं तो ब्यूटी पेजेंट जीतने वालों की तारीफ क्यों नहीं कर सकते.

कहां की रहने वाली हैं हरनाज़ संधू

मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं हरनाज चंड़ीगढ़ से हैं. उन्होंने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया.

यही नहीं हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में भी हिस्सा लिया था और वह टॉप 12 तक पहुंची थीं. मॉडलिंग करने के साथ ही हरनाज एक्टिंग का हुनर भी दिखा चुकी हैं. वह दो पंजाबी फिल्म 'यारा दियां पू बारां' और 'बाई जी कुट्टांगे' में काम कर चुकी हैं.

बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई है. साल 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था और ताज हासिल किया था. वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस प्रतियोगिता का ताज अपने नाम करके भारत को जीत दिलाई थी.

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुज से शादी करने के लिए ये शर्त रखेगी अनुपमा

Url Title
harnaaz sandhu stops trollers compared her win with Olympics
Short Title
Harnaaz Sandhu ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, सिर्फ शक्ल से नहीं जीते जाते ताज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Harnaaz sandhu
Caption

हरनाज़ संधू ने जीता ताज

Date updated
Date published