डीएनए हिंदी: क्योंकि तुम ही हो, अगर तुम साथ हो, मस्त मगन और जालिमा जैसे सुपरहिट गीत गाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह को आज किसी खास परिचय की जरूरत नहीं है. उनकी आवाज और उनके गाने लोगों के दिल में बस चुके हैं. अब दिलों पर राज करने वाला यह सिंगर अपना 35वां जन्मदिन मना रहा है. इन 35 सालों के दौरान अरिजीत की सबसे बड़ी उपलब्धि गायकी की दुनिया में उनका नाम होना रही है. मगर इस बीच उनकी जिंदगी में भी काफी कुछ घटित हुआ जिसकी वजह से वह एक दौर में सबसे अलग-अलग रहने लगे थे.

पंजाबी परिवार में हुआ था जन्म
25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल अरिजीत सिंह का जन्म हुआ था.उनके पिता पंजाबी थे और मां बंगाली थीं. सिंगिंग उन्हें उनकी नानी से विरासत में मिली थी. उनकी मां और मौसी भी एक गायिका थीं. अरिजीत के करियर की शुरुआत रियलटी शो गुरुकुल से हुई थी. ये सन् 2005 की बात है. इस शो में वह हार-जीत के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही बाहर हो गए थे. मगर म्यूजिक इंडस्ट्री मे उनकी ऐसी एंट्री हुई कि आज वह सबसे पसंदीदा सिंगर हैं. 

यह भी पढ़ें- सिंगर Arijit Singh की सादगी के दीवाने हुए लोग, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे कायल 

यह भी पढ़ें- Love letter: महात्मा गांधी ने बा से ऐसे कही थी दिल की बात, 'जाहिर नहीं करता हूं, मगर प्यार हर दिन बढ़ रहा है'

डेब्यू और अवॉर्ड
उनकी डेब्यू फिल्म थी 'मर्डर 2'. पहला गाना था-'फिर मोहब्बत'. ये गाना काफी पसंद किया गया, लेकिन अरिजीत को पहचान मिली फिल्म 'आशिकी 2' से. इस फिल्म का गाना 'क्योंकि तुम ही हो'जैसे उनकी पहचान बन गया. इसके बाद एक के ऊपर एक हिट गाने आते रहे और वह सुरों के बादशाह बन गए. अब वह कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Love Letter: दुनिया के महान लेखक लियो टॉल्सटाय ने जब ख़त में पूछा- क्या तुम मेरी पत्नी बनना चाहती हो?

पहली शादी में मिला तनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह ने पहली शादी रियल्टी शो 'गुरुकुल'में मिली को-कंटेस्टेंट रूपरेखा से की थी. साल 2013 में दोनों की शादी हुई और इसी साल तलाक भी हो गया. इस शादी के बाद अरिजीत काफी तनाव में रहने लगे थे. इसके बाद साल 2014 में उन्होंने अपने बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की. ये शादी बंगाली रीति-रिवाज से हुई. कोयल की भी ये दूसरी शादी थी और उनका एक बेटा भी था. अब कोयल और अरिजीत के दो बच्चे हैं. अरिजीत ने काफी समय तक अपनी इस शादी को सीक्रेट रखा था. 

यह भी पढ़ें- शादी सीजन 2022: अगर सिंपल तरीके से करनी है शादी तो Court Marriage है विकल्प, जानें क्या होती है पूरी प्रक्रिया

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
happy birthday arijit singh know love life and songs unknown facts of family
Short Title
मुश्किलों भरी रही है Arijit singh की लव लाइफ, बचपन की दोस्त से हुई थी दूसरी शाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arijit Singh with wife Koyal Roy
Caption

Arijit Singh with wife Koyal Roy

Date updated
Date published
Home Title

मुश्किलों भरी रही है Arijit singh  की लव लाइफ, बचपन की दोस्त से हुई थी दूसरी शादी