डीएनए हिंदी: गुड़गांव का हत्याकांड याद है ? साल 2018 की वो घटना जिसमें ड्यूटी पर तैनात एक PSO ने जज की पत्नी और बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना ने सनसनी मचा दी थी. जज की पत्नी पर तमाम तरह के आरोप लगे. कई फेक न्यूज सर्कुलेट हुईं. मामले का ट्रायल चला और आरोपी पीएसओ महिपाल ने 40 से ज्यादा स्टेटमेंट दिए लेकिन आखिर में दोषी साबित हुआ. महिपाल को साल 2020 में मौत की सजा मिली और अब यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है.

आप सोच रहे होंगे अब इसमें क्या अपडेट हैं तो बता दें कि इस पूरे मामले को आप अब एक वेब सीरीज के फॉर्म में देख सकते हैं. अगर आप क्राइम थ्रिलर और क्रिमिनल साइकोलॉजी वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको यह फिल्म पसंद आएगी. सबसे बढ़िया बात यह है कि इसे आप बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. हमने फिल्म में दोषी पीएसओ का किरदार निभा रहे विनय कुहर से बात की. पहली बार कैमरे का सामना करने वाले विनय ने फिल्म से जुड़ी कई डिटेल्स शेयर कीं.

यह भी पढ़ें: Jayeshbhai Jordaar Public Review: रणवीर सिंह की फिल्म पर ऑडियंस ने दिया फैसला, रिव्यूज पढ़कर हैरान रह जाएंगे

Supreme Court का वकील बना 'दोषी महिपाल सिंह'

पेशे से वकील विनय कुहर गुड़गांव के इस कांड के दौरान वहीं प्रैक्टिस किया करते थे. इसलिए वह इस कहानी को तह तक जानते थे. कोर्ट की कई प्रोसीडिंग्स के दौरान वह खुद वहां मौजूद थे. उन्होंने बताया कि वह बतौर वकील इस केस से काफी जुड़े थे. जब उनके डायरेक्टर सोमेश कुमार दहिया कहानी की तलाश करते-करते उनके पास आए तो यह केस डिस्कस हुआ. लेकिन उनके मन में डर था कि कही कंट्रोवर्शियल केस को उठाना मुसीबत न बन जाए. इस पर स्क्रीन राइटर नीर शर्मा ने कहानी लिखने का जिम्मा लिया. 

Vinay kuhar

विनय ने कहा, मैंने कई प्रोसीडिंग खुद कोर्ट में रहकर सुनी थीं. मेरे लिए सब कुछ साफ था लेकिन उसे पर्दे पर उतारना एक चैलेंज था. इस केस को लेकर कई फेक न्यूज भी चली थीं. केस से जुड़ी इन तरह तरह की खबरें उन्हें पिरोना एक बड़ी जिम्मेदारी थी. क्योंकि मीडिया ट्रायल में कई बार ऐसी बातें उठ जाती हैं जिनका असलियत से लेनादेना नहीं होती. कई बार असलियत छिपी रहती है और लोग अपनी-अपनी कहानी बना लेते हैं.

स्टार वाला ऐटिट्यूड नहीं रखते अमन वर्मा 

विनय ने बताया, मैं पहली बार एक्टिंग कर रहा था. इसलिए पहले NSD वाले एक दोस्त से ट्रेनिंग ली. उन्होंने छोटे-छोटे टिप्स दिए कि कैमरे की तरफ नहीं देखना है. कॉन्फिडेंट दिखना है. सेट भी काफी दोस्ताना सा माहौल रहता था. अमन वर्मा के साथ काम करना बड़ा ही शानदार एक्सपीरियंस था. वह बेहद सपोर्टिव हैं...आप जब चाहें मदद के लिए उनके पास जा सकते हैं. वह अपने एक्सपीरियंस से कई सजेशन देते थे. कुलमिलाकर इसे पर्दे पर बेहतरीन बनाने के लिए अमन जी ने हमारा पूरा साथ दिया.

Aman Verma

स्क्रीन पर पुलिस के रोल में किस एक्टर के फैन हैं आप ?

इस सवाल पर विनय ने हिंदी सिनेमा के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन का नाम लिया. विनय ने बताया कि उनका बेटा भी बिग बी का फैन है और उनकी पुरानी-पुरानी फिल्में देखता है.

असल घटना पर वेब सीरीज बनाना कितना आसान और कितना मुश्किल होता है ?

विनय ने कहा, अगर आप कहानी कि शॉर्ट अंदाज में दिखाएं तो यह इतना मुश्किल नहीं होता लेकिन एक वेबसीरीज के तौर पर एक घटना को पर्दे पर उतारना चैलेंजिंग होता है. पुलिस कॉन्स्टेबल की सिलेक्टेड स्टेटमेंट उठाना...किसी कंट्रोवर्सी से बचते हुए टॉपिक को सटीक तरह से पेश करना, फेक न्यूज से प्रभावित होने से बचना...इन्हें मिलाकर कई ऐसी बातें होती हैं जिन्हें लेकर बहुत सतर्क रहना पड़ता है. 

यह वेब सीरीज कितने एपिसोड की है और हम इसे कहां देख सकते हैं?

विनय ने बताया कि यह वेब सीरीज 8 एपिसोड की है. पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है और दूसरा एपिसोड 18 को दूसरा आएगा. आप इस वेब सीरीज को वकील प्रोडक्शन के यूट्यूब पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chhavi Mittal ने ब्रेस्ट सर्जरी के बाद दिखाया Cancer Scar, बताया किन मुश्किलों का कर रही हैं सामना

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Gurgaon judge wife and son murder case web series Durashaya Aman verma
Short Title
Paatal Lok के बाद अब इस वेब सीरीज में दिखेगा जबरदस्त ड्रामा, फ्री में देखें
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Durashaya web series
Date updated
Date published
Home Title

Paatal Lok के बाद अब इस वेब सीरीज में दिखेगा जबरदस्त ड्रामा, फ्री में देख सकते हैं सारे एपिसोड