डीएनए हिंदी: संगीत की दुनिया की सबसे बड़ा अवॉर्ड इवेंट ग्रैमी अवॉर्ड 2022 (Grammy Awards 2022) अमेरिका में आज यानी 4 अप्रैल को आयोजित हुआ. यह समारोह लॉस वेगस के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में भारतीय समयानुसार तड़के करीब 5:30 बजे शुरू हुआ. इस आयोजन के दौरान संगीतकारों का जादू तो देखने को मिला ही और इसके साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का भावुक संदेश खूब चर्चाओं में रहा. रूस से चल रहे युद्ध के बीच जेलेंस्की ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में वीडियो कॉल के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
जेलेंस्की का भावुक संदेश
जेलेंस्की ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान रूस के साथ जंग झेल रहे अपने देश के लिए सितारों का समर्थन मांगा. वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा- 'हम अपनी धरती पर रूस से लड़ रहे हैं. ये युद्ध बमों की आवाज के साथ एक भयानक सन्नाटा लाता है. संगीत के विपरीत क्या है? बर्बाद शहरों का सन्नाटा और मारे गए लोग. मौत के सन्नाटे को अपने संगीत से भर दो. आप किसी भी तरह से हमारा साथ दे सकते हैं लेकिन चुप रह कर नहीं. फिर शांति आएगी'.
🇺🇦 Ukraine President Zelenskiy appears via video at the #Grammys, saying 'support us in any way you can' pic.twitter.com/03P02mes3Q
— Reuters Showbiz (@ReutersShowbiz) April 4, 2022
ये भी पढ़ें- युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky सिर्फ हरी टी-शर्ट ही क्यों पहन रहे?
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: अमेरिका और ब्रिटेन पर बरसे जेलेंस्की, कहा- 'हमसे बस वादे किए जा रहे'
ग्रैमी में अमेरिकी सिंगर का जलवा
बता दें कि कि 64वां ग्रैमी अवॉर्ड्स पहले अमेरिका के लॉस एंजेलिस में 31 जनवरी को आयोजित होने वाला था लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसकी तारीख और जगह में बदलाव किया गया था. बात करें अवॉर्ड्स की तो इस बार अमेरिकी सिंगर जॉन बैटिस्ट को इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं और लेडी गागा अपने रेड कार्पेट लुक के साथ हॉलीवुड का पुराना ग्लैमर वापस ले आईं हैं.
- Log in to post comments
मौत के सन्नाटे को म्यूजिक से भर दें... यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelenskyy ने ग्रैमी में दिया भावुक संदेश