Govinda Health Updates: फिल्म स्टार गोविंदा की तबीयत अचानक फिर से बेहद खराब हो गई है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए जलगांव में BJP के पक्ष में रोडशो करते समय गोविंदा की तबीयत बिगड़ गई है. रोडशो के बीच में ही गोविंदा को सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वे रोडशो को बीच में ही छोड़कर मुंबई वापस लौट आए हैं. मुंबई में उन्होंने डॉक्टरों से कंसल्ट किया है. हालांकि बाकी अपडेट अभी तक आना बाकी है. फिलहाल एकसमय इंडस्ट्री के नंबर-1 अभिनेताओं में शुमार रहे गोविंदा के फैंस को उनकी बेहद चिंता हो गई है, क्योंकि महज डेढ़ महीना पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था और अब फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई है.

पीएम मोदी के साथ खड़े रहने की कर रहे लोगों से अपील
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024) के लिए वे जलगांव में महायुति गठबंधन के उम्मीदवार के लिए रोड शो करने गए थे. इसी दौरान उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहने और सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए वोट करने की अपील की. जी न्यूज हिंदी की खबर के मुताबिक, इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई है. सीने में दर्द होने पर वे वापस मुंबई लौट आए हैं.

कांग्रेस के सांसद रहे गोविंदा अब शिवसेना के हैं साथ
फिल्म स्टार गोविंदा ने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस के साथ की थी. वे कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सांसद भी चुने गए थे, लेकिन उनका इस पार्टी से मोहभंग हो गया. इसके बाद इस साल की शुरुआत में उन्होंने शिवसेना (शिंदे) जॉइन कर ली थी. उनके लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की भी चर्चा चली थी, लेकिन बाद में उन्हें टिकट नहीं मिला था. इसके बावजूद वे पूरे जोरशोर से भाजपा-शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 

1 अक्टूबर को गोली लगने पर पहुंचे थे अस्पताल
गोविंदा हालिया दिनों में दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं. उन्हें 1 अक्टूबर को भी मुंबई में अपने आवास पर गलती से चली गोली पैर में लगने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इसके बाद उन्हें 4 अक्टूबर तक अस्पताल में ही रहना पड़ा था. इस दौरान उनकी तबीयत को लेकर पूरे देश में उनके फैंस परेशान रहे थे. हर तरफ दुआ और अखंड पाठ की खबरें आ रही थीं. अब फिर उनके फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
govinda health updates govinda felt chest pain in jalgaon road show return mumbai maharashtra assembly election 2024 News
Short Title
चुनावी रोड शो में बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, सीने में दर्द होने पर मुंबई लौटे एक्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Govinda Birthday
Date updated
Date published
Home Title

चुनावी रोड शो में बिगड़ी गोविंदा की तबीयत, सीने में दर्द होने पर मुंबई लौटे एक्टर

Word Count
426
Author Type
Author