डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के प्रड्यूसर, डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड में तो अपना जलवा बिखेरा ही है पर अब वो हॉलीवुड (Hollywood) में भी अपनी एक्टिंग को लोहा मनवाने जा रहे हैं. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया में फरहान छाए हुए हैं. उनके फैंस उन्हें हॉलीवुड में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
एक इंटरनेशनल पब्लिकेशन डेडलाइन ने बताया था कि फरहान अख्तर मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) में नजर आएंगे. वो डिज्नी प्लस (Disney+) सीरीज मिस मार्वेल (Ms Marvel) का हिस्सा होंगे और उनका एक गेस्ट रोल होगा. इस सीरीज में उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) भी नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि अब खुद फरहान ने भी कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा- 'मुझे आगे बढ़ने, सीखने और लाइफ में कुछ इन्जॉय करने के लिए यूनिवर्स ने ये तोहफा दिया है, इसके लिए मैं आभारी हूं'.
ये सीरीज 8 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर रिलीज होगी. मिस मार्वेल में इमान वेल्लानी के अलावा अरामिस नाइट, सागर शेख, ऋष शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मोहन कपूर, मैट लिंट्ज, यास्मीन फ्लेचर, लैथ नाकली, अजहर उस्मान, ट्रैविना स्प्रिंगर और निमरा बुका भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor की फिल्म फ्लॉप होने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, Pushpa- KGF 2 पर कही ये बात
फरहान के इस पोस्ट पर उनकी वाइफ शिबानी दांडेकर (Shibani Dhandekar) ने प्यारा सा कमेंट किया है. उन्होंने हार्ट वाले स्माइली पोस्ट किए हैं. इसके अलावा फरहान की बहन जोया अख्तर ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर की है. इस पोस्ट पर विद्या बालन, अर्जुन रामपाल, करण जौहर समेत कई स्टार्स ने कमेंट कर खुशी जाहिर की है. साथ ही फरहान के फैंस भी लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Karan Johar के साथ झगड़े की अफवाहों पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या है सच?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments