डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के पावर कपल कटरीना कैफ (Vicky Kaushal) और विक्की कौशल (Katrina Kaif) आज एक-दूसरे के हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दोनों 9 दिसंबर को सात-फेरे लेंगे. विकी और कटरीना की शादी सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच प्राइवेट ढ़ंग से हो रही है लेकिन हाल ही में ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि शादी में मेहमान बनकर पहुंची नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने उनकी वेडिंग लोकेशन की एक तस्वीर लीक कर दी है, जिसमें शादी की सजावट नजर आ रही है. इस फोटो में नेहा के साथ उनके पति अंगद बेदी (Angad Bedi) भी हैं. 

नेहा ने शेयर की पार्टी की फोटोज

नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ #Vickat की शादी पर मेहमान बनकर पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें वो अंगद के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं. नेहा और अंगद के बैकग्राउंड में लाइट्स से सजी एक लोकेशन दिखाई दे रही है. इसके अलावा पीछे कई लोग भी मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. मालूम होता है कि इस लोकेशन पर कोई पार्टी चल रही हैं. यहां देखें नेहा और अंगद की वायरल हो रही ये फोटोज-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

 

कोई नहीं ले सकता फोटो

इन तस्वीरों को देखकर कई लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि ये फोटो कटरीना-विकी की शादी वाली लोकेशन पर ली गई है और बैकग्राउंड में नजर आ रही सजावट इसी रॉयल सेरेमनी की है. हालांकि, ये अफवाहें सही मालूम नहीं होती हैं क्योंकि ये बात पहले ही सामने आ चुकी है कि विक्की और कटरीना अपनी शादी एकदम प्राइवेट रखना चाहते हैं और कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा चुका है कि उनकी शादी में 'नो फोटो-नो वीडियो पॉलिसी' है.

साइन कराया गया कॉन्ट्रैक्ट

VicKat शादी में आए मेहमानों से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया है, जिसमें सभी को फोटो-वीडियो लीक करने से मना किया गया है और इसके साथ ही फोन बाहर छोड़ने के लिए कहा गया है. ऐसे में नेहा वेन्यू के अंदर से फोटो तो लीक कर ही नहीं सकती हैं.हां, ऐसा जरूर हो सकता है कि नेहा और अंगद अलग से किसी और लोकेशन पर पार्टी करने गए हों.
 

Url Title
Fact Check did Neha Dhupia Angad Bedi photo revealed Katrina Kaif Vicky Kaushal wedding decoration
Short Title
FACT CHECK: क्या नेहा धूपिया की Photo में दिखी विक्की-कटरीना की वेडिंग डेकोरेशन?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neha Dhupia, Angad Bedi, Katrina Kaif, Vicky Kaushal
Caption

नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कटरीना कैफ, विक्की कौशल

Date updated
Date published