डीएनए हिंदी: Ekta Kapoor का पॉपुलर शो 'Naagin' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. इस शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इससे साफ है कि जल्द शुरुआत होगी. हां ये शुरुआत कब होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
टीजर में आप देखेंगे कि एक नीली नदी अचानक लाल हो जाती है और सुनाई देगा, 'वर्ष 2019 अब तक सब कुछ ठीक चल रहा था पर वर्ष 2020 में एक महामारी पूरी दुनिया को जकड़ निकली, बदल रही है दुनिया बदल चुकी है नागिन'. यह टीजर बालाजी टेलीफिल्म के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, इस बदलती दुनिया का रंग देख, लौट रही है वो जिसका सबको है इंतजार...Naagin 6 जल्द ही कलर्स पर.
इस टीजर को सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ इसे देखकर बेहद एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर सकलैन कुरेशी ने लिखा, लगता है इस सीजन में नागिन कोरोना से लड़ेगी. किट कैट किट्टू ने लिखा, प्लीज दूसरा प्रोमो जल्द रिलीज करें इसका इंतजार नहीं कर सकते. एक फैन ने तो रुबीना दिलैक को नागिन बनाने की फर्माइश कर डाली.
एकता कपूर हुईं कोविड पॉजिटिव
टीवी की स्टार प्रोड्यूसर कोविड पॉजिटिव हैं और उनका इलाज घर पर ही चल रहा है. तमाम सुरक्षा इंतजामों के बाद भी जब एकता कोविड वायरस की चपेट में आ सकती हैं तो सोचिए आम जनता कितने खतरे में है इसलिए सुरक्षित रहिए, सतर्क रहिए और मास्क लगाइए.
ये भी पढ़ें: RRR की रिलीज डेट आगे बढ़ाने से हुआ 18 करोड़ रुपये का नुकसान
- Log in to post comments