डीएनए हिंदी: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) ने हाल ही में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'किंग रिचर्ड' में शानदार परफॉर्मेंस को लेकर मिला है. वहीं, सिनेमा जगत की इस सबसे बड़ी इवेंट के दौरान विल सबसे ज्यादा चर्चित सेलेब्रिटी रहे. इसके पीछे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड तो है ही इसके साथ ही क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ने वाली घटना भी है. वहीं, इस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद विल के घर पर एक अजीबो-गरीब घटना की रिपोर्ट्स आ रही हैं जिसकी वजह से विल के घर पर पुलिस (Police) भी पहुंच गई है.
क्या है मामला?
दरअसल, बीते मंगलवार लॉस एंजिल्स पुलिस को एक कॉल आया जिसमें प्राइवेट प्रॉपर्टी में एक ड्रोन दिखने की शिकायत की गई. इस शिकायत के मिलते ही पुलिस फौरन अभिनेता विल स्मिथ के घर का दौरा करने पहुंची. हालांकि, अभी तक ये सामने नहीं आया है कि ये कॉल किसने किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस को अभी तक ड्रोन का भी पता भी नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- विल स्मिथ से इंप्रेस हुईं Kangana Ranaut, बोलीं- वो मेरे जैसे बिगड़े हुए संघी हैं
ये भी पढ़ें- Will Smith के 'थप्पड़ कांड' पर Memes की बरसात, जानिए ट्विटर पर क्या कह रहे लोग
पुलिस ने दिया स्टेटमेंट
प्रवक्ता ने बताया 'न्यूयॉर्क पोस्ट कि के एक पुलिस वाहन कॉल मिली जिसके बाद स्मिथ के कैलाबास हवेली का दौरा किया गया लेकिन वो ड्रोन का पता नहीं लगा पाए क्योंकि जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक ड्रोन वहां से निकल चुका था. ऐसी सूचना देने वाले स्मिथ या उनके पड़ोसी हो सकते थे. हमने यूनिट को ड्रोन का पता लगाने के वहां भेजा और यह देखने के लिए कि क्या कोई पापराजी था या वहां पर ऐसा क्या संदेहास्पद चल रहा है'.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
ऑस्कर में 'थप्पड़ कांड' के बाद Will Smith के घर पहुंची पुलिस, ड्रोन से जुड़ा है मामला