डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिख जाती हैं. वहीं, हाल ही में दिव्यांका अपने एक ऐसे ही पोस्ट के कारण सुर्खियों में आ गई हैं लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जो सोशल मीडिया यूजर्स को बिलकुल पसंद नहीं आया है. अपने पोस्ट में 'इंडियन मच्छर' टर्म यूज करने को लेकर दिव्यांका ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. वहीं, मामला बढ़ता देख एक्ट्रेस ने इस पर अपनी ओर से सफाई भी जारी कर दी है.
वायरल हुआ पोस्ट
दरअसल, दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने जिम से वर्कआउट सेशन के बाद अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में दिव्यांका ब्लैक ट्रैक सूट पहने नजर आईं और इन फोटोज के कैप्शन में दिव्यांका ने लिखा- 'मशहूर इंडियन मच्छर मेरी आज मेरी अलॉर्म क्लॉक कहां गई? उम्मीद करती हूं कि आपकी रात बेहतर थी. सुप्रभात'. यहां देखें दिव्यांका का वायरल हो रहा पोस्ट-
दिव्यांका ने दिया जवाब
इस पोस्ट पर कई लोगों को 'भारतीय मच्छर' शब्द पसंद नहीं आए और उन्होंने इसे अपमानजनक बता डाला. एक यूजर ने लिखा- 'मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं लेकिन आपने जो शब्द इस्तेमाल किए हैं मैं उसकी सराहना नहीं करता'. इस यूजर को रिप्लाई देते हुए दिव्यांका ने लिखा- 'मैं भारत में हूं और यह मच्छर भी भारत में है. मैं एक लोकप्रिय भारतीय हूं और वो मच्छर भी फेमस हो सकते हैं. इंसानों और कीड़ों के बीच ये भेदभाव क्यों'? दिव्यांका का कहना है कि 'छोटी-छोटी बातों पर सीरियस मत हो, बड़े-बड़े मसले भी हैं हमारे पास'. उनका कहना है कि 'भारत में मेरे घर के बगल में एक खुला हुआ नाला है, जहां काफी मच्छर हैं और ये सच है. अमेजन के जंगल में भी मच्छर हैं अगर मैं ये कहूं तो क्या अमेजन वासियों को भी बुरा लगना चाहिए?'
- Log in to post comments
Divyanka Tripathi 'इंडियन मच्छर' वाले पोस्ट पर हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस ने दी सफाई