डीएनए हिंदी: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज अपना 43वां जन्मदिन (Dinesh Lal Yadav Nirahua Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके को स्पेशल बनाने के लिए उनके फैंस और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई स्टार्स उनके लिए खास पोस्ट शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. आम्रपाली दुबे से लेकर मोनालिसा तक कई सुपरस्टार्स ने उन्हें विश किया है. बात करें निरहुआ के फिल्मी सफर की तो उनका स्टारडम इतना तगड़ा है कि फिल्मों को हिट बनाने के लिए टाइटल में उनका नाम तक रखा जाता है. आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानें निरहुआ के संघर्षों से उनकी फिल्मों तक के सफर के बारे में.
बदल लिया था नाम
निरहुआ ने अपने बचपन में मुश्किल वक्त देख है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निरहुआ के परिवार में 7 लोग थे और पिता की आमदनी कम होने की वजह से परिवार के लोगों को आर्थिक मुश्किलों क सामना करना पड़ा था. निरहुआ को बचपन से ही गाने का शौक था और आगे जाकर उनका ये शौक फैंस की पसंद भी बन गया. निरहुआ ने 2003 में अपनी एल्बम रिलीज की थी जिसका टाइटल था निरहुआ सुतले राहे और ये एल्बम फैंस को भा गई थी. इसी गाने एल्बम के बाद निरहुआ ने अपना नाम बदल लिया था और निरहुआ नाम से कई फिल्में कीं.
ये भी पढ़ें- Shamita Shetty के Birthday पर बहन शिल्पा शेट्टी ने लुटाया प्यार, शेयर किया खास वीडियो
ये भी पढ़ें- Anupama: मुक्कु का पीछा छोड़ने के लिए Anuj Kapadia से यह डील करेगा Vanraj Shah
इस फिल्म ने बदली किस्मत
निरहुआ ने 2006 में भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म थी 'हमको ऐसा वैसा ना समझो'. निरहुआ को असली सफलता मिली फिल्म 'निरहुआ रिक्शेवाला' जिसके बाद एक के बाद एक उनकी फिल्में हिट हुईं और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने निरहुआ की किस्मत बदल दी और वो हिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए. निरहुआ बिग बॉस सीजन 6 में भी नजर आ चुके हैं और इन दिनों वो राजनीति में भी सक्रिय हैं.
- Log in to post comments
B'day Spcl: गरीबी में गुजारा बचपन, एक फिल्म ने बदल दी Nirahua की किस्मत