डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वो अपने फैंस के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही कोरोना के दौर में वो कोविड (COVID-19) से सुरक्षा को लेकर फॉलोवर्स को लगातार जागरुक करने का काम भी करते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने कोरोना का बूस्टर शॉट (COVID-19 vaccine Booster Shot) ले लिया है. इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए धर्मेंद्र लोगों को खास मैसेज देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो वैक्सीन लगा रहीं नर्स पर प्यार लुटाते भी दिख रहे हैं.
शेयर किया वीडियो
86 वर्षीय अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक बेंच पर बैठे हुए हैं और उनके आस-पास कई लोग खड़े दिख रहे हैं. वीडियो में एक नर्स उन्हें कोरोना का बूस्टर शॉट दे रही है. इस वीडियो में धर्मेंद्र कहते दिख रहे हैं कि 'बूस्टर ले रहा हूं बूस्टर. सबको लेना चाहिए'. इस वीडियो में धर्मेंद्र नर्स के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे हैं. इसके साथ ही वो लोगों को मास्क लगाने की हिदायत भी देते नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल हो रहा धर्मेंद्र का ये वीडियो-
लोगों से की रिक्वेस्ट
इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- 'दोस्तों विनम्र निवेदन है आपसे, प्लीज बूस्टर डोज लें'. धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज के कमेंट्स भी मिल रहे हैं. इस पोस्ट पर धर्मेंद्र की बेटी ऐशा देओल ने लिखा- 'लव यू पापा'.
- Log in to post comments

धर्मेंद्र
Dharmendra ने लिया COVID-19 का Booster Shot, Vaccine लगाने वाली नर्स पर लुटाया प्यार