डीएनए हिंदीः बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  वो अक्सर अपने फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. वहीं, हाल ही में  दीपिका वैकेशन के लिए सबसे रोमांटिक शहरों में गिने जाने वाले वेनिस (Venice) में पहुंची हैं. यहां से उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शानदार फोटो शेयर की हैं जिनमें दीपिका के साथ पति रणवीर सिंह नहीं बल्कि कोई और ही नजर आ रहा है. इसके अलावा उनके इस पोस्ट पर मिल रहे रिएक्शन्स को देखें तो कई लोगों को उनकी तस्वीरों में एक बात कतई पसंद नहीं आ रही है.

शेयर की फोटोज

दरअसल, दीपिका के साथ इस वैकेशन पर रणवीर नहीं बल्कि उनकी मां उज्जला पादुकोण (Ujjala Padukone) और बहन अनीशा पादुकोण (Anisha Padukone) नजर आ रही हैं. फोटोज में तीनों लोग जमकर मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. दीपिका ने एयरपोर्ट के लाउंज से लेकर, ट्रिप के मील, वेनिस की खूबसूरत इमारतों और गोंडोला राइड की बेहतरीन तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं. वहीं, इन वैकेशन की फोटोज में दीपिका ने जो फिल्टर लगाया है वो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस फिल्टर को लेकर बात की है. यहां देखें दीपिका की वायरल हो रहीं ये तस्वीरें-

 

 

ये भी पढ़ें- जब सबके सामने अनुष्का शर्मा को Kiss करने लगीं Deepika Pudukone, वीडियो देख चौंक गए लोग

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस को स्विमसूट में देखकर दीवानी हुईं Deepika Padukone, कर डाला ऐसा कमेंट

कांस से जुड़ा है मामला

दरअसल दीपिका कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में इस साल ज्यूरी सदस्य के रूप में हिस्सा लेने के लिए वेनिस पहुंची हैं. उनके साथ उनकी मां और बहन भी छुट्टियां मनाने पहुंच गई हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार संग बिताई खूबसूरत शाम की तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर किया है. इन फोटोज के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- ‘वेनिस फोटो डंप’. 17 मई को होने जा रहे कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के कॉम्पिटीशन में दीपिका जूरी मेंबर के तौर पर शिरकत करने जा रही हैं. इस साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कान में जूरी के तौर पर शामिल होने वाली वो इकलौती एक्टर हैं. इस 75वें कान फिल्म फेस्टिवल में जूरी को फ्रेंच ऐक्टर विनसेंट लिनडन (Vincent Lindon) हेड करेंगे.  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
deepika padukone holidaying in venice with mother and sister shared photos on Instagram ranveer singh
Short Title
रणवीर सिंह नहीं इनके साथ वैकेशन मनाने 'रोमांटिक शहर' पहुंचीं Deepika Padukone
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
deepika padukone
Caption

दीपिका पादुकोण

Date updated
Date published
Home Title

रणवीर सिंह नहीं इनके साथ वैकेशन मनाने 'रोमांटिक शहर' पहुंचीं Deepika Padukone, फैंस हुए नाराज