डीएनए हिंदी: क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड एंड्रयू वॉर्नर एक वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ये वीडियो उनके एक अलग ही टैलेंट की झलक दे रही है. बॉलरों के पसीने छुटाने वाले डेविड इस वीडियो में दो बच्चियों के साथ 'बाला ओ बाला' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. डेविड ने तो जैसे-तैसे स्टेप पकड़ लिए लेकिन उनके साथ पीली ड्रेस में नजर आ रही बच्ची ने ऐसे स्टेप किए कि देखते ही हंसी छूट जाए.
यह वीडियो IPL टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के फेसबुक पेज पर साल 2020 में पोस्ट की गई थी लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग बच्चियों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ डेविड वॉर्नर के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल-4 का ये गाना काफी हिट हुआ था.
बिग बॉस में सुनील ग्रोवर ने भी इस गाने पर गजब का ह्यूमर किया था. वह अमिताभ बच्चन के लुक में आए थे और हर डायलॉग के बाद 'बाला ओ बाला' पर डांस कर रहे थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी जबरदस्त थी कि सलमान खान अपनी हंसी रोके नहीं रोक पा रहे थे.
- Log in to post comments