डीएनए हिंदी: Shraddha Kapoor और Ranbir Kapoor की फिल्म के सेट पर डेली वेज मजदूरों का हंगामा. मजदूरों की शिकायत थी कि सेट लगाने के बाद उन्हें करीब 5 महीने से सैलरी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में कांदिवली इलाके में डेलीवेज वर्कर्स ने सेट लगाया था लेकिन अब उनका कहना है कि उन्हें इस काम के लिए पैसे नहीं दिए गए और अभी तक उनका पैसा बकाया है. अब इस पूरे हंगामे के बाद फिल्म के सेट पर पुलिस बुलाई गई. इसके बाद सभी मजदूरों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया तब जाकर शूटिंग फिर से शुरू हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मजदूरों को करीब 1 करोड़ 22 लाख रुपये की पेमेंट अब तक नहीं मिली है. खबरों की मानें तो इससे पहले लव फिल्म्स द्वारा फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन जनरल सेक्रेटरी गणेश्वलाल श्रीवास्तव ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (FWICE) को एक खत लिखकर बताया था कि वह प्रोडक्शन डिजाइनर दीबंकर दासगुप्ता को उतना पेमेंट दे चुके हैं जितना उन्हें देना था.
दूसरी ओर दीबंकर ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक कंपनी को आउटसोर्स किया था. यहां लोगों ने दीबंकर के साथ समझौता किया था लेकिन बाद में इस कंपनी ने भी किसी और को आउटसोर्स कर लिया जिसके बाद श्रमिकों का पैसा फंसा गया. ऐसे में अब दीबंकर का कहना है कि अगर उनकी गलती होती तो वह अब भी लव रंजन के साथ इस फिल्म पर काम न कर रहे होते. बता दें कि यह हंगमा लव रंजन की आने वाली फिल्म के सेट पर हुआ जिसमें रणबीर और श्रद्धा लीड रोल में हैं और पिछले काफी समय से फिल्म पर काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
1- Archana Puran Singh और उनके पति की कुण्डली देखकर पंडित ने कही थी ये शॉकिंग बात, जानिए पूरा किस्सा
2- स्वरा भास्कर ने The Kashmir Files पर साधा निशाना, ट्वीट पर बुरी तरह हुईं ट्रोल
- Log in to post comments
सेट बनाने वाले मजदूरों को 5 महीने से नहीं मिले पैसे, रोक दी Ranbir Kapoor की फिल्म की शूटिंग