डीएनए हिंदी: स्टारडम की लड़ाई ऐसी है जो बड़े बड़े एक्टर को एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर देती है. बॉलीवुड में ही नहीं अब ये लड़ाई भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में भी देखी जाने लगी है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल (Khesari lal yadav) और पवन सिंह (Pawan Singh) के बीच भी यही स्टारडम का वॉर चल रहा है. दोनों के बीच काफी लंबे अरसे से विवाद चल रहा जो जल्द खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि दोनों के बीच हमेशा से ऐसे अनबन नहीं रही. एक समय था जब दोनों दोस्त हुआ करते थे.
कब और कैसे शुरू हुआ विवाद
आगे कुछ बताने से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर दोनों के बीच विवाद शुरू कहां और कब से हुआ. बात दरअसल ये है कि इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें खेसारी इंडस्ट्री के नए कलाकारों का अपमान करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक कि वो अपशब्द भी बोल रहे हैं. इसके बाद पटना में एक शो के दौरान पवन सिंह अपनी जुबान और इशारों पर काबू नहीं कर पाए. खेसारी लाल यादव पर तंज कसते हुए मंच से पवन सिंह ने काफी कुछ कहा. उनके बोल कुछ ऐसे थे, 'भोजपुरी में हिंदी पवन सिंह लेकर आया. कोई यहां जा रहा है कोई वहां, जिसे जहां जाना है वहां जाए, हम वहां कबका काम करके आ चुके हैं. जो पवन सिंह करेगा उसी पर रेंगोगे. पवन सिंह से आगे जाने में दूसरा जन्म लेना पड़ेगा.’
अब ये सब सुनने के बाद खेसारी लाल कहां चुप बैठने वाले थे. खेसारी ने इंस्टाग्राम लाइव आकर पवन सिंह पर पलटवार कर कहा कि मंच पर इंसान को अच्छे मन से रहना चाहिए, दारु पीकर मंच पर जाना अच्छी बात नहीं है. खेसारी लाल ने कहा- कुछ लोगों का शरीर बड़ा हो जाता है, बुद्धि नहीं. स्टेज पर चढ़कर मुझे इशारे कर रहे हैं. यही शिक्षा मिली है. मैं तो शर्म से मर जाऊं. मैं कुछ भी अच्छा नहीं करता फिर भी दुनिया मुझे प्यार करती है. अपना अहंकार दिमाग से हटा लीजिए. मुझे स्टारडम दिखाने का शौक नहीं है. गोबर सिंह हो गए हो. भगवान ने जबान दिया है तो उसे सही जगह इस्तेमाल करो.'' खेसारी पवन की जितनी बेइज्जती कर सकते थे, उन्होंने की. इस सबके बाद पवन सिंह दोबारा सामने आए और उन्होंने फैंस से माफी मांगी.
ये भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही विवाद में घिरी Ranveer Singh की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार', दिल्ली हाईकोर्ट में केस दर्ज
दोनों की इन बातों से ये तो समझा जा सकता है कि ये लड़ाई अहम की है. पवन और खेसारी दोनों ही काफी मशहूर और चर्चित हस्ती हैं. दोनों की कमाई भी जबरदस्त है. इन सबके बाद भोजपुरी सिनेमा दो गुटों में बंट गया है. दोनों के विवाद में उनके फैंस भी कूद पड़े हैं, जिस वजह से इस विवाद ने एक अलग ही रूप ले लिया है.
लड़ाई में फैंस के साथ-साथ जातिवाद की एंट्री भी हो चुकी है. इस जंग में यादव और राजपूत आमने-सामने हैं. खुद खेसारी लाल कह चुके हैं कि ये लड़ाई अब जातिवाद की हो गई है. पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने भी भोजपुरी सिनेमा में जातिवाद की बात कही थी. उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री यादव, सिंह, पांडेय में बंटी हुई है. सिंह जी के साथ काम करो तो यादव जी नाराज, यादव जी के साथ काम करो तो पांडेय जी नाराज. पांडेय जी के साथ काम करो तो यादव जी और सिंह जी दोनों नाराज.
ये भी पढ़ें: नहीं रही वायरल Meme वाली ये बच्ची, महज 16 साल की उम्र में हुआ निधन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments