डीएनए हिंदी: बेंगलुरु पुलिस ने 22 फरवरी को कन्नड़ एक्टर चेतन Chetan Ahimsa को हिरासत में ले लिया. चेतन को कर्नाटक हाईकोर्ट के एक जज के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में हिरासत में लिया गया है. यह जज कैंपस में हिजाब बैन पर होने वाली सुनवाई के लिए बने जजों के पैनल में शामिल थे.
शेषाद्रीपुरम पुलिस स्टेशन के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि जज के खिलाफ चेतन के बार-बार ट्वीट करने पर इस मामले पर संज्ञान लेते हुए suo moto केस दर्ज कर लिया गया. फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है.
पुलिस ने बताया, पूछताछ के बाद फैसला लिया जाएगा कि चेतन को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं. इस बीच चेतन की पत्नी ने एक वीडियो शेयर किया है इसमें उन्होंने दावा किया है पुलिस ने चेतन को गिरफ्तार किया है. कोई लीगल प्रोसीजर फॉलो नहीं किया गया था. चेतन को शेषाद्रीपुरम पुलिस स्टेशन ले जाने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया और उनका मोबाइल अभी तक स्विच ऑफ है. बता दें कि एक्टर को आईपीसी की धारा 502 और 504 के तहत हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
1- Anupama में समर को छोड़ नंदिनी जाएगी US, पाखी के बॉयफ्रेंड को अपनाएगा वनराज शाह
2- रामानंद सागर की परपोती Sakshi Chopra की अतरंगी जींस देखकर कनफ्यूज हो गए लोग
- Log in to post comments
Hijab row: जज के खिलाफ ट्वीट करने पर हिरासत में लिए गए एक्टर Chetan Ahimsa